Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia District Chess Championship Shweta Kumari Crowned Champion

जिला शतरंज चैम्पियनशिप : श्वेता चैम्पियन बनी

-फोटो- प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शतरंज चैंपियनशिप मंगलवार को सपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 20 Nov 2024 12:45 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शतरंज चैंपियनशिप मंगलवार को सपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में कुल छः चक्र के खेल में 6 अंक पाकर श्वेता कुमारी चैम्पियन बन गयी। प्रतियोगिता में कुल 45 खिलाड़ियों ने भाग लिया। फाइनल रैंकिंग लिस्ट में पुरस्कार के लिए शीर्ष पर रहने वाले 5 बालिकाओं एवं 5 बालकों का नाम चयनित किया गया। बालिका में श्वेता कुमारी 6 अंक, दिव्या भारती 3.5, चिया झा 3 अंक,आंचल कुमारी 3 अंक, श्रीयानि राजवंश 2.5 शामिल हैं। बालक वर्ग में प्रभाकर उरांव 5 अंक, दीपक कुमार 5 अंक, सन्तु अंशुमान 5 अंक, पार्थो सरकार 4 अंक, अश्वनी कुमार 4 अंक के साथ पुरस्कृत किया गया। सबसे कम उम्र की बालिका प्रतिभागी सिमरन कुमारी 2 अंक और सबसे कम उम्र के बालक प्रतिभागी हर्षा कुमार 2.5 को भी पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में जिला शतरंज संघ के अक्षत कुमार एवं मिहिर कुमार पाठक ने अपना योगदान दिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि में अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता ने बच्चों के खेल की विशेषता बताई। उन्होंने कहा कि मानसिक विकास के लिए शतरंज बड़ा ही महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि वरीय अपर समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बच्चों को अनुशासनपूर्वक खेल के लिए सबों को धन्यवाद दिया। मंच संचालन का कार्य जिला शतरंज संघ के सचिव गौतम कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विभा कुमारी, चन्दन कुमार सिंह, मनोज सिंह, नित्य सिंह,दिनकर कुमार, राजन, अनुपमा झा, गीतप्रिय झा,अभिषेक कुमार, अमन प्रणव सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें