कृषि विभाग की रैंकिंग में पूर्णिया जिला राज्य में अव्वल
पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। जनवरी में पूर्णिया जिला ने 450 में से 390.73 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। डीएम ने अधिकारियों को प्रदर्शन में...

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार ने कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक की जिसमें कृषि विभाग की राज्य स्तरीय रैंकिंग की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार चौरसिया ने बताया कि पूर्णिया जिला पूरे राज्य में माह जनवरी में अपने प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान पर रहा है। इस बात पर डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए इसे लगातार बनाए रखने और अधिक मेहनत करने का निर्देश दिया।
-450 में से 390.73 अंक पूर्णिया को:-
-कृषि विभाग पटना द्वारा विभिन्न कृषि मानदंडों के आधार पर कुल 450 अंकों में से सभी जिलों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए गए। पूर्णिया जिला 450 में से कुल 390.73 अंक के साथ प्रथम स्तर पर रहा। इस पर डीएम ने कृषि विभाग पूर्णिया के अन्य पदाधिकारियों को निदेश दिया कि अभी भी प्रदर्शन में और सुधार करने की आवश्यकता है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन पूर्णिया को उनको आवंटित कार्यों में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
-लंबित आवेदनों का करें निष्पादन:-
-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न स्तरों पर निष्पादन हेतु लंबित हैं। डीएम ने सख्त होकर लंबित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था तथा जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।
-कालाबाजारी पर कार्रवाई का निर्देश:-
-डीएम कुंदन कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि यूरिया की कालाबाजारी करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई करें और सूचना प्राप्त होने पर छापामारी कर प्राथमिकी दर्ज करें।
-जिले में 1161 छापामारी:-
-समीक्षा बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया ने बताया कि यूरिया की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है तथा अब तक कुल 1161 छापामारी की गई है। जिसमें से 102 मामलों में कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान अनियमितता पाए जाने पर कुल 24 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित , 18 का अनुज्ञप्ति रद्द तथा 08 मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-मृदा कार्ड देने का निर्देश:-
-डीएम ने कहा कि किसानों का मृदा जांच कर मृदा कार्ड निर्गत करें और प्रति एकड़ आवश्यक रसायनों को भी अंकित करें। किसानों को इस संबंध में जागरूक करें कि खेतों में आवश्यकतानुसार ही रसायनों का प्रयोग करे। उपज बढ़ाने के प्रयास में रसायनों के ज्यादा प्रयोग से खेतों तथा उर्वरक का उपयोग करने वाले दोनों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।