पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम का पुनर्निर्माण कार्य शुरू
-फोटो : 01 : पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम में चल रहा सीलिंग का कार्य। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर य

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा जल्द मिलने वाली है। अब न तो गर्मी में पसीना टपकेगा। न ही ठंड में स्टेशन पर रेल यात्री ठिठुरेंगे। वेटिंग रूम के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। कोर्ट स्टेशन पर वेटिंग रूम की कमी यहां आने वाले यात्रियों को काफी साल रही थी। हाल के दिनों में यहां निरीक्षण पर आये डीआरएम ने भी वेटिंग रूम की कमी महसूस की थी। बता दें कि पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम नहीं होने की समस्या को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता के साथ उठाया था। अब कोर्ट स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए डीआरएम समस्तीपुर के आदेश पर तेज रफ्तार से वेटिंग रूम के पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वेटिंग रुम की साफ-सफाई कर चकाचक किया जा रहा है। वेटिंग रुम में मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। कोर्ट स्टेशन में वेटिंग रूम नहीं होने के कारण सर्दी के दिनों में यात्रियों को हवादार वेटिंग हॉल में रहना पड़ा था। टिकट काउंटर के आगे वेटिंग हॉल में चारों तरफ से हवा आने के कारण यात्रियों को असुविधाएं होती थी। सर्दी के बाद अब गर्मी में भी यात्रियों का पसीना टपकने वाला था। लेकिन वेटिंग रुम में लगातार पुनर्निर्माण कार्य होने से अतिशीघ्र यात्रियों को वेटिंग रुम में ठहरने की सुविधाएं मिल जाएगी। वेटिंग रुम में दो कक्ष है। आधा दर्जन मजदूर लगाकर लगातार काम किया जा रहा है।
-सीलिंग कार्य के बाद अब फर्श में लगेगा टाइल्स :
-डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने दो सप्ताह पहले कोर्ट स्टेशन के निरीक्षण के दौरान वेटिंग रुम की आवश्यकता को देखते हुए दिशा-निर्देश दिए थे। आदेश पर तुरंत काम शुरू किए जाने के कारण मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है। वेटिंग रुम में सीलिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके बाद वेटिंग रुम के फर्श में टाइल्स लगाया जाएगा। वेटिंग रुम से सटे शौचालय में भी मरम्मत कार्य पूरा कर लिया गया है। शौचालय में भी टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
-अप्रैल से यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा :
-अप्रैल महीने से वेटिंग रुम की सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से रोजाना 10 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन हो रहा है। जनहित, कोशी, जनसेवा एक्सप्रेस का रोजाना यहां से परिचालन हो रहा है। इसके अलावा जानकी भी रात में यहां ठहरती है। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से रेलवे को प्रतिमाह लाखों की आमदनी हो रही है। यहां वाशिंग पिट भी जल्द बनने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।