Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Court Railway Station Beautification Project Launched with 51 Lakhs Investment

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण : बनेंगे दो भव्य द्वार, सड़कें भी होने लगी चौड़ी

-अच्छी खबर :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहरी सौंदर्यीकरण के लिए रेल विभाग ने कमर कस ली है। आपके अपने अखबार हिन्द

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 March 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण : बनेंगे दो भव्य द्वार, सड़कें भी होने लगी चौड़ी

पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के बाहरी सौंदर्यीकरण के लिए रेल विभाग ने कमर कस ली है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की बुनियादी सुविधाएं के अभाव को लेकर खबर प्रकाशित होने के बाद स्टेशन के अंदर और बाहर के सौंदर्यीकरण में रेलवे प्रशासन जुट गया है। कोर्ट स्टेशन के बाहरी सौंदर्यीकरण करने के लिए 51 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ दो मुख्य द्वार का निर्माण बी किया जाने वाला है। रेल इंजीनियर की देखरेख में सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के लिए दोनों साइड ईंट बिछा दी गयी है। सड़क की चौड़ाई आठ मीटर की जा रही है। कोर्ट स्टेशन के बाहर से मुख्य सड़क तक 205 मीटर लंबा एवं 8 मीटर चौड़ी सड़क बनने वाली है। सड़क किनारे पोल हटाने के लिए भी बिजली विभाग से संपर्क किया जा रहा है। रेल कर्मी लगातार बिजली विभाग के अधिकारी से संपर्क कर अतिशीघ्र बिजली पोल साइड करने के लिए लगे हुए हैं। इस दौरान कोर्ट स्टेशन के बाहर भव्य गेट बनाने के लिए ले आउट का काम शुरू कर दिया गया है। इंजीनियर की देखरेख में मापी कर ले आउट का काम शुरू कर दिया गया है। कोर्ट स्टेशन का दो सप्ताह पहले डीआरएम समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने मुआयना किया था। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कोर्ट स्टेशन को बेहतर रंग रुप देने के लिए कई महत्वपूर्ण आदेश दिए थे, जिसपर रेल अधिकारी ने अमल करना शुरू कर दिया गया है। कोर्ट स्टेशन पर दो भव्य गेट बनने से स्टेशन की सुंदरता और भव्यता काफी बढ़ जाएगी। कोर्ट स्टेशन में लगातार विकास कार्य होने से लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें