Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnia Commissioner Reviews Progress of Panchayati Raj and ICDS Schemes

‘कर्मियों के घर आंगनबाड़ी केंद्रों का नहीं हो संचालन

पूर्णिया में आयुक्त संजय दूबे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग और आईसीडीएस योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न जिलों के अधिकारियों ने भाग लिया। आयुक्त ने कई योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 30 Oct 2024 12:39 AM
share Share

पूर्णिया। आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल संजय दूबे की अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में पंचायती राज विभाग व आईसीडीएस से संचालित योजनाओं की अद्यतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, जिला पंचायती राज पदा०, कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस व संबंधित पदाधिकारी पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज ने भाग लिया। आयुक्त ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना, पंचायत सरकार भवन, पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की स्थिति, पंचायत सरकार भवन के लिए नयी भूमि चयन की स्थिति तथा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ऑगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निरीक्षण के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संबंधित पदाधिकारी ने निरीक्षण का कार्य संतोषजनक नहीं किया है। कुछ जिलों के निरीक्षण के विरूद्ध सेविका एवं सहायिका के मानदेय की अल्प कटौती की गयी है जो खेदजनक है। इसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त द्वारा निर्देश दिया कि निरीक्षण कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। सभी ऑगनबाड़ी केन्द्रों के भवन जो भवनहीन और किराये के मकान में संचालित हंै। उनका जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में किसी सेविका/सहायिका के घर पर आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालित नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें