Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Circle Tops in Electricity Bill Payments in North Bihar

बिजली बिल भुगतान में पूर्णिया सबसे आगे

पूर्णिया सर्कल ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में नवंबर माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अधिकारियों की मेहनत और उपभोक्ताओं को समय पर बिल भुगतान के लिए प्रेरित करने के प्रयासों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 18 Dec 2024 12:35 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के नौ सर्किल में पूर्णिया सर्किल के उपभोक्ता बिजली बिल भुगतान में सबसे आगे है। ऐसा नहीं कि पूर्णिया सर्कल के उपभोक्ता काफी धनी हो गए हैं और आगे आ रहे हैं, बल्कि ऐसा है कि पूर्णिया सर्किल के अधिकारियों ने इसके लिए काफी मेहनत मशक्कत की। उपभोक्ताओं के लिए ससमय बिल भुगतान करने के लिए प्रेरित किया। समय-समय पर विपत्र सुधार एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए लगाए जा रहे कैंप से भी उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत हुई और विभाग से अपनत्व बढ़ जाने के कारण इस तरह की उपलब्धि मिली है। पूर्णिया सर्किल के बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली की व्यवस्था को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए। स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सिर्फ पूर्णिया जिले में लगभग डेढ़ लाख स्मार्ट मीटर इंस्टॉल कर दिया। उपभोक्ताओं के बीच प्रसार प्रसार भी सकारात्मक ढंग से किया गया तो लोग स्वत: स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मांग करने लगे।

नवंबर माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की पूर्णिया सर्किल को नवंबर माह की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है। पूर्णिया के बिजली विभाग के अधिकारियों को विभाग ने प्रथम स्थान का प्रशस्ति पत्र भी दिया है। मालूम हो कि पूर्णिया सर्किल ने लक्ष्य के विरुद्ध 85.14 फ़ीसदी उपलब्धि हासिल की है। अन्य सर्किल में किशनगंज के चारों डिविजन क्रमश: बहादुरगंज, अररिया, किशनगंज और फारबिसगंज 84.92 फ़ीसदी उपलब्धि हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के पूर्णिया सर्कल के पूर्णिया (पश्चिम) क्षेत्र के उपभोक्ताओं से 18 करोड़ 61 लाख 69 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 15 करोड़ 13 लाख 55 हजार भुगतान करवाए गए हैं तो पूर्णिया (पूर्वी) क्षेत्र के उपभोक्ताओं से 17 करोड़ 52 लाख 70 हजार लक्ष्य के विरुद्ध 16 करोड़ 10 लाख 68 भुगतान करवाए गए हैं। इसके साथ ही पूर्णिया सर्किल के बारसोई डिविजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 8 करोड़ 73 लाख 79000 के विरुद्ध 7 करोड़ 30 लाख 73 हजार तो कटिहार डिवीजन में 17 करोड़ 71 लाख 12 हजार के विरुद्ध 14 करोड़ 74 लाख 32 की वसूली हुई है। इस प्रकार पूर्णिया सर्किल ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में अपना परचम लहराया।

स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन के लिए प्रशस्ति पत्र: स्मार्ट मीटर के इंस्टॉलेशन के लिए पूर्णिया सर्किल के पूर्णिया (पश्चिम) डिवीजन प्रशस्ति पत्र मिला है। पूर्णिया सर्किल के दोनों डिवीजन से लगभग डेढ़ लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हैं, जिसमें पश्चिमी डिवीजन में लगभग लाख स्मार्ट मीटर लगा है। हालांकि प्रशस्ति पत्र बिलिंग, रेड एवं बिजली चोरी के प्राथमिकी के आधार पर दी गई है। फिलहाल जिले में 700 से अधिक ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं और ओपन वायर को बदलकर कवर्ड वायर लगाया गया है। किसानों को भी एग्रीकल्चर ट्रांसफार्मर एवं कनेक्शन देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है।

जमा-बिल सुधार में भी आगे: पूर्णिया सर्किल के अधिकारी कलेक्शन में तो आगे रहे ही ऊपर से समय-समय पर कैंप लगाकर बिजली बिल सुधार करने में दिलचस्पी दिखाकर उपभोक्ताओं से मैत्री जैसा माहौल बनाया। पूरे सर्किल में लगभग ढाई दर्जन उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया गया है।

आंकड़ा: लक्ष्य के विरुद्ध सर्किल वाइज कलेक्शन

ल्ल पूर्णिया- 85.14 प्रतिशत

ल्ल किशनगंज- 84.92 प्रतिशत

ल्ल दरभंगा- 83.23 प्रतिशत

ल्ल बेगूसराय- 83.23 प्रतिशत

ल्ल समस्तीपुर- 77.52 प्रतिशत

ल्ल मुजफ्फरपुर- 76.59 प्रतिशत

ल्ल सहरसा- 75.09 प्रतिशत

ल्ल मोतिहारी- 74.38 प्रतिशत

ल्ल छपरा- 73.40 प्रतिशत

विद्युत ऊर्जा चोरी में छह लोगों पर एफआईआर दर्ज: रूपौली। विद्युत आपूर्ति विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। कनीय विद्युत अभियंता आदित्य कुमार ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया। बिजली चोरी कर रहे दो लोगों पर रूपौली थाना और चार लोगों पर टीकापट्टी थाना में मामला दर्ज कराया है। टीकापट्टी थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

कोट: उपभोक्ताओं की समस्याओं का हमेशा ध्यान रखा जाता है। बिल भुगतान के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि किसी तरह का अत्यधिक भार उपभोक्ताओं पर ना पड़े। -चंद्रशेखर कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता, पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें