फणीश्वरनाथ रेणु की जयंती पर भव्य समारोह 9 को, तैयारी पूरी
-फोटो-86:पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नवनिर्माण मंच की ओर से 9 मार्च को कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की 105 वीं जयंती समारोह मनाई जायेगी। टाउ

पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया नवनिर्माण मंच की ओर से 9 मार्च को कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की 105 वीं जयंती समारोह मनाई जायेगी। टाउॅन हॉल में आयोजित इस समारोह के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा व सचिव अरुण कुमार विश्वास ने इस बावत रामबाग में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि पिछले एक दशक से मंच की ओर से रेणुजी की जयंती मनाई जा रही है। इसी कड़ी में पूर्व की भांति इस वर्ष भी समारोह दो सत्र में होगा। पूर्वाहन 11 बजे समारोह का उदघाटन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रो.विवेकानन्द सिंह करेंगे। अतिथियों के स्वागत सम्मान के बाद मंचासीन अतिथियों द्वारा डॉ रामनरेश भक्त एवं डॉ लव कुमार द्वारा संपादित पुस्तक त्रिदल को लोकार्पित किया जायगा। इस मौके पर मौजूद डॉ. रामनरेश भक्त ने कहा कि इस पुस्तक में फणीश्वरनाथ रेणु सहित उनके प्रेरणस्रोत रहे कथाकार अनुपलाल मंडल एवं सतीनाथ भादुड़ी के जीवन प्रत्यय एवं उनकी कथा चेतना को विवेचित किया गया है। समारोह में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि, विशिष्ट वक्ता के रूप में बीएनएमयू मधेपुरा एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्षों तथा विद्वतजनों को आमंत्रित किया गया है। समारोह के अनेक नामचीन कवि लेखक सहभागी बनेंगे। जयंती समारोह के दूसरे सत्र में साहित्यकारों एवं शिक्षा स्वास्थ्य समेत अन्य कई क्षेत्रों के व्यक्तियों को सम्मानित किया जायगा। दूसरे सत्र मे कलाभवन नाटय विभाग की ओर से नाटक पंचलाईट की प्रस्तुति होगी और फगुआ पर होली गीत होगी। इस मौके पर मंच के कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप, राजेश गोस्वामी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।