शराब पकड़ने में ली जाएगी सीसीटीवी की मदद: एसपी
धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के वैसे थाने जिसकी सीमा दूसरे जिले से लगता है उसके बॉर्डर पर बहुत जल्द सीसीटीवी लगाये...
धमदाहा अनुमंडल क्षेत्र के वैसे थाने जिसकी सीमा दूसरे जिले से लगता है उसके बॉर्डर पर बहुत जल्द सीसीटीवी लगाये जाएंगे। जिसकी मदद से अनुमंडल क्षेत्र में दूसरे जिले से आने वाले शराब के खेप को पकड़ने में पुलिस को मदद मिलेगी। उक्त बातें पूर्णिया पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने कहा। शुक्रवार की दोपहर भवानीपुर थाना पहुंचे एसपी तिवारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धमदाहा थाना क्षेत्र के रघुवंशनगर ओपी,टिकापट्टी थाना,बलिया ओपी और मीरगंज थाना क्षेत्र की सीमा दूसरे जिले से लगती है।
इन थाना क्षेत्रों के सीमा पर बहुत जल्द सीसीटीवी लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 से लेकर वर्ष 2018 तक के एफआईआर को भवानीपुर थाना में कंप्यूटर पर अपलोड कर दिया गया है।
बहुत जल्द अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में ऑनलाइन एफआईआर कि सुविधा लोगों को मिलने लगेंगी। एसपी ने कहा कि जिले की पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर रिश्ता कायम करना उनका मुख्य उदेश्यों में एक रहा है। शुक्रवार की दोपहर भवानीपुर थाना में अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों का रिव्यु करने के दौरान उन्होंने थानों में लंबित सभी कांडों का उद्भेदन जल्द करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।