अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग के लिए जनता को बधाई
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि नौ वर्षों से विलंब
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने कहा कि नौ वर्षों से विलंबित पूर्णिया एयरपोर्ट पर अंतरिम टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 45.45 करोड़ से बनने जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और उनके सहयोगियों को पूर्णिया की जनता, सामाजिक संगठनों और रालोजपा की ओर से बधाई। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के लिए सिविल सोसायटी, ग्रीन पूर्णिया, पेंशनर समाज ऐसे तमाम दर्जनों सामाजिक संगठनों और पूर्णिया प्रमंडल के आमजनता को जाता है, जिन्होंने वर्षों से धरना, प्रदर्शन, अनशन, भूख हड़ताल, साप्ताहिक बैठक, लेखन आदि ऐसे तमाम आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से बिहार सरकार और केंद्र सरकार को एयरपोर्ट निर्माण की दिशा में दबाव बनाये रखने का काम किया है। इन्हीं सामाजिक संगठनों के दबाव की वजह से बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया, जो काबिले-तारीफ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।