Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnea University to Announce UG First Semester Results by December 31

27 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

-राजभवन के निर्देश पर 31 दिसम्बर तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट होगा घोषित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजभवन के निर्देश के आलोक में 31 दिसम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:42 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजभवन के निर्देश के आलोक में 31 दिसम्बर तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया जायेगा। इससे पहले 27 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक 23 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जायेगी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सभी गैर अंगीभूत और अंगीभूत कॉलेजों के कुल 36 हजार परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट में किसी भी प्रकार की त्रुटि रहने पर परीक्षार्थी 25 नवम्बर को अपने एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा के आयोजन के निमित्त परीक्षा विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा विभाग के दो पदाधिकारी फ्लाइंग स्कवायड पर्यवेक्षक के रुप में परीक्षा केन्द्रों पर गश्त करेंगे।

-यूजी प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 31 दिसम्बर तक घोषित करने के लिए वचनबद्ध है विश्वविद्यालय :

-स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के उपरांत रिजल्ट 31 दिसम्बर तक घोषित करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय राजभवन से वचनबद्ध है। राजभवन को इस मामले में लिखित भरोसा पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया है,जिसके आलोक में अब पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट 31 दिसम्बर तक जारी करने को लेकर कवायद शुरू कर दी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा बताते है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद 31 दिसम्बर तक परीक्षाफल जारी करने को लेकर विश्वविद्यालय के द्वारा राजभवन को लिखित रुप से पत्र दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय राजभवन के गाइड लाइन के मुताबिक ससमय कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा आयोजित करवा निर्धारित समय से पहले ही परीक्षाफल जारी कर देगा। इसके मद्देनजर परीक्षा विभाग में युद्ध स्तर पर कवायद जारी है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में ही जारी करने के उपरांत शनिवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ग्रुपवार विषयों की दो पालियों में निर्धारित परीक्षाकेन्द्रों पर शुरू होगी। मेजर सब्जेक्ट की परीक्षा 27 और 28 नवम्बर को होगी। वहीं माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 29 और 30 नवम्बर को होगी। एमडीसी विषय की परीक्षा 2 और 4 दिसम्बर को होगी। एईसी वन की परीक्षा 5 और 6 दिसम्बर को होगी। जबकि वैल्यू एडेड कोर्स की परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर होगी। अंतिम में स्किल इनहांसमेंट कोर्स की परीक्षा 9 और 10 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। बीए,बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में ग्रुप ए में फिजिक्स, कैमिस्ट्री,बॉटनी, जुलॉजी, मैथेमैटिक्स, कॉमर्स, जियोलॉजी और स्टैटिक्स विषय रखे गये हैं। ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान,एआईएच,एलएसडब्लू, एंथ्रोपॉजी, इकोनोमिक्स,ग्रामीण अर्थशास्त्र और भूगोल विषय रखे गये है। वहीं ग्रुप सी में मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, संगीत, हिंदी, अंग्रेजी,गृह विज्ञान व समाजशास्त्र विषय रखे गये हैं। वहीं ग्रुप डी में इतिहास, उर्दू, फ़ारसी, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, अरबी और गांधीवादी विचार विषय रखे गये हैं। सभी 23 परीक्षाकेन्द्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा विभाग के द्वारा सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। अगर किसी परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी होगी, तो वे 25 नवम्बर को अपना एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते है। एडमिट कार्ड के पीछे परीक्षा कार्यक्रम भी प्रिंट किया गया, परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंचे। इसमें किसी भी प्रकार की चूक के लिए परीक्षार्थी ही जिम्मेवार होंगे। इसके अलावा वैसे परीक्षार्थी, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये, उन्हें भी विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा फार्म भरने का मौका 25 नवम्बर को दिया जायेगा। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 31 दिसम्बर से पहले रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रख परीक्षा को लेकर तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। परीक्षा में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के लगभग 36 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें