Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Resumes Classes After Holidays PG Admission Process for 2024-26 Begins

अवकाश के बाद आज से खुलेंगे विश्वविद्यालय और कॉलेज

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में 2 से 5 जनवरी तक होगी आंतरिक परीक्षा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रिसमस एवं नववर्ष के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 1 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्रिसमस एवं नववर्ष के अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं विश्वविद्यालय के क्षेत्रान्तर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 24 दिसंबर से एक जनवरी बुधवार तक अवकाश रहने के बाद गुरुवार से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुल जायेंगें। अवकाश के दौरान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 25 जनवरी तक चलने वाली पीएचडी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलती रही। वहीं गुरुवार को ही स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व पीजी कॉलेजों में शुरू हो जायेगी। आंतरितक परीक्षा को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 2 से 5 जनवरी तक तिथि निर्धारित की है। स्नातकोतर सत्र 2024-26 में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। स्नातकोत्तर में ऑनलाइन पंजीयन 2 से 5 जनवरी तक होगा। इसके अलावा पीएचडी पैट 2023 के अभ्यार्थियों का वायवा के लिए भी विश्वविद्यालय के द्वारा जनवरी माह में ही तिथि निर्धारित किया जायेगा।

-----

-स्नातकोत्तर में ह्युमिनिटी सोशल सायंस सायंस और कॉमर्स फैकल्टी में 189 सीटों पर लिया जायेगा एडमिशन :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर रजिस्ट्रार अनंत प्रसाद गुप्ता ने प्री पीएचडी 2024 में एडमिशन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित किया है। निर्धारित तिथि 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक ह्युमिनिटी, सोशल सायंस, सायंस और कॉमर्स फैकल्टी में 189 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा लिये जायेंगें। प्री पीएचडी पैट 2024 के लिए कुल 189 सीटों में हिंदी में 20, इंग्लिश में 14, उर्दू में 18, बंगाली में शून्य, संस्कृत में 3. फिलॉसफी में 12, पर्सियन में शून्य, मैथिली में 5, इकोनोमिक्स में 20, हिस्ट्री में 12, साइकोलॉजी में 24, जियोग्राफी में शून्य, सोशियोलॉजी में 3, होम साइंस में 2, पॉलिटिकल साइंस में 9, म्यूजिक में शुन्य, फिजिक्स में 6, कैमिस्ट्री में 8, बॉटनी में 3, जूलॉजी में 4, गणित में 16 और कामर्स में 10 सीट पर एडमिशन लिया जायेगा। इधर पंद्रह दिन पूर्व ही पूर्णिया विश्वविद्यालय ने 19 विषयों में प्री पीएचडी पैट 2023 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाइ किया था। लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 268 अभ्यर्थी उर्तीण हुए हैं। लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि जनवरी माह में लिखित परीक्षा में सफल शोधार्थियों का वायवा लिया जायेगा, जिसके आधार पर पीएचडी पैट 2023 के अभ्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा।

-2 से 5 जनवरी तक चलेगी पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा की तिथि पूर्व में ही घोषित कर दी है। जारी अधिसूचना के तहत सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसम्बर, 2024 की आंतरिक परीक्षा 2 से 5 जनवरी के बीच आयोजित कर अंक पत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर 15 जनवरी तक परीक्षा विभाग में जमा करने का निर्देश दिया गया है। वहीं स्नातकोतर सत्र 2024-26 में ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने भरवाने की तिथि भी विस्तारित कर दी गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग के सभी विभागाध्यक्ष के साथ डीएस कॉलेज कटिहार, पूर्णिया महिला कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज और अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रधानाचार्य को पत्र भेजकर सूचित किया गया है कि सत्र 2024-26 में नामांकित स्नातकोत्तर के सभी छात्र छात्राएं, जो अन्य विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण किये हैं, उनका ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने व भराने की तिथि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 2 से 5 जनवरी तक विस्तारित कर दी गई है। ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के लिए शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय से स्नातक कला वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय या बीजे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पंजीयन शुल्क नहीं लगेगा तथा उन्हें ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भी नहीं भरना है। उर्तीण सभी छात्र-छात्राओं को अपना पंजीयन प्रपत्र तथा अन्य विश्वविद्यालय से उतीर्ण छात्रों को माइग्रेशन सार्टिफिकेट कॉलेज के स्नातकोतर विभाग में जमा करना अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें