Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Prepares for 5th Senate Meeting and 8th Foundation Day Celebrations

30 मार्च को होने वाली पांचवी सीनेट की बैठक की तैयारी शुरू

-24 मार्च तक विश्वविद्यालय में जमा किए जाएंगे सीनेट की बैठक में उठाये जाने वाले सवाल पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 30 मार्च को होने वाली पूर्णिया

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 March 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
30 मार्च को होने वाली पांचवी सीनेट की बैठक की तैयारी शुरू

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 30 मार्च को होने वाली पूर्णिया विश्वविद्यालय की पांचवी सीनेट की बैठक की तैयारी शुरू हो चुकी है। सीनेट सदस्य के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग और विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग को नामित किया जा चुका है। वही 24 मार्च तक विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक में उठाये जाने वाले सवाल जमा किए जाएंगे। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रोफेसर अनंत कुमार गुप्ता के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है। इधर 18 मार्च को धूमधाम से आठवां स्थापना दिवस मनाने की तैयारियों में पूर्णिया विश्वविद्यालय जुटा हुआ है। सोमवार को होली का अवकाश खत्म होते ही विश्वविद्यालय और कॉलेज खुल जाएंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलते ही स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो जाएगी।

-सीनेट की बैठक में विश्वविद्यालय के बजट का होगा अनुमोदन :

पूर्णिया विश्वविद्यालय की पांचवी सीनेट की बैठक 30 मार्च को पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में आयोजित की जाएगी। पांचवी सीनेट की बैठक की आयोजन को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू है। कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह के निर्देश पर रजिस्टार प्रोफेसर अनंत कुमार गुप्ता के द्वारा इस संदर्भ में नोटिस जारी किया जा चुका है। जारी नोटिस में जिक्र किया गया है कि राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधिषद बजट की पांचवीं वार्षिक बैठक 30 मार्च रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न में विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आहूत है। बैठक के निमित्त प्रमुख प्रस्तावित कार्यसूचियों में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के वार्षिक बजट के अनुमोदन, विभिन्न निकायों व समितियों के निर्णय के अनुपालन पर विचार किया जाना है। वहीं सीनेट सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि 30 मार्च को 11 बजे बैठक में अवश्य भाग लिया जाए। साथ ही सीनेट की बैठक के निमित्त कोई प्रश्नादि यदि हों तो 24 मार्च तक पूर्णिया विश्वविद्यालय को अवश्य उपलब्ध करा दें। वहीं सीनेट की बैठक को लेकर सीनेट सदस्यों का भी मनोनयन विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है। राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार 5 मार्च से एक वर्ष की अवधि के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट के सदस्य के रूप में दो विभागाध्यक्षों को मनोनीत किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग और विभागाध्यक्ष स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग को सीनेट सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इधर आठवें स्थापना दिवस के भव्य आयोजन की तैयारी में विश्वविद्यालय में गठित कमिटियां जुटी हुई है।फाउंडेशन डे ऑरगेनाईजेशन कमेटी, कल्चरल कमेटी,स्टेज मैनेजमेंट डेकोरेशन कमेटी, फूड एवं रिफ्रेसमेंट कमेटी, स्वागत कमेटी व स्पोर्टस ऑरगेनाईजेशन कमेटी के साथ अन्य कमेटियों की गतिविधियां अब तेज हो गई है।पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के सभी हेड स्थापना दिवस की तैयारी की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधि की टीमें बनाई गई है। सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी कॉलेजों में होली का अवकाश खत्म हो जाएगा और कॉलेज के साथ विश्वविद्यालय भी खुल जाएंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय खुलते ही 18 मार्च को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी पूर्णिया विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगी। समारोह स्थल पर टेंट शामियाना लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं स्थापना दिवस पर होने वाले विश्वविद्यालय स्तर के खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक में विभिन्न खेलों टीमें तैयार हो चुकी है। कबड्‌डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल हो चुका है जबकि एथलेटिक्स प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जायेगी, जिसके निमित्त सभी कॉलेजों की टीमें बनाकर तैयार है। छात्र व छात्रा वर्ग में अलग-अलग 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के साथ 400 मीटर की रीले दौड़, लॉग जंप, शॉट पुट थ्रो, जेविलियन थ्रो और डिसकस थ्रो का फाइनल मुकाबला इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर किया जाएगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और कॉलेज में हुए प्रतियोगिताओं में बालक व बालिका वर्ग में चयनित छात्र-छात्राओं की 18 मार्च को इंदिरा गांधी स्टेडियम में फाइनल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पीजी विभाग और कॉलेजों को दौड़ की प्रतियोगिता के लिए दो और लॉग जंप, शॉट पुट थ्रो, जेवलिन थ्रो और डिसकस थ्रो के लिए एक प्रतिभागी चयनित कर 18 मार्च को भेजने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। इंदिरा गांधी के सिंथेटिक ट्रैक पर एथेलिटिक्स की सभी प्रतियोगिता का फाईनल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जायेगी। विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार इंदिरा गांधी स्टेडियम में बने सिंथेटिक ट्रैक पर कॉलेजों से चयनित प्रतिभागी छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।