सीआईए का अंकपत्रक मिलने के बाद कॉलेज भेजा जायेगा पीजी दिसंबर प्रथम सेमेस्टर का टीआर
-ससमय सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन शुरू नहीं होने से पनप रहा है आक्रोश पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के सीआईए का अंकपत्रक मिलन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के सीआईए का अंकपत्रक मिलने के बाद संबंधित कॉलेजों को पीजी दिसंबर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का टीआर भेजा जायेगा। फिलहाल पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी पीजी कॉलेजों से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक मांगा गया है, जो अधिकांश कॉलेजों ने भेज दी है। मगर कुछ पीजी कॉलेजों के द्वारा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक नहीं भेजा गया, जिसे दोबारा निर्देशित करने के बाद आंतरिक परीक्षा के रिपोर्ट का इंतजार पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग कर रहा है। इधर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का टीआर महाविद्यालय नहीं भेजे जाने और ससमय सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन शुरू नहीं होने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश पनप रहा है। सेकेंड सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को सेशन विलंब होने की चिंता सता रही है।
-रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्र-छात्राएं कर रहे हैं टीआर का इंतजार :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी दिसंबर 2024 प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पूर्णिया कॉलेज, पीजी डिपार्टमेंट पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के छात्र-छात्राओं का पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-26 दिसंबर 2024 के कुल 2370 छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम को परीक्षा समिति के अनुमोदन के उपरांत घोषित कर दिया गया है। घोषित परीक्षा परिणाम में कुल 2370 परीक्षार्थियों में 238 परीक्षार्थी फेल हुए हैं। जबकि 616 परीक्षार्थियों को प्रोमोटेड किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया गया कि जो छात्र-छात्राएं आंतरिक परीक्षा नहीं दे पाये है, उन छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा आयोजित करने के लिए स्पेशल तिथि घोषित किया जाए। विश्वविद्यालय के निर्णय के आलोक में स्पेशल आंतरिक परीक्षा का आयोजन 21 और 22 अप्रैल को कॉलेजों में किया गया। स्पेशल आंतरिक परीक्षा के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय ने 25 अप्रैल तक अंकपत्रक सभी कॉलेजों को भेजने का निर्देश दिया था, मगर कुछ कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा की रिपार्ट अब तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को नहीं भेजी है, जिसके कारण टीआर भी विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा नहीं भेजा जा रहा है। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा टीआर अभी तक महाविद्यालय को नहीं भेजने के कारण छात्र-छात्राओं के बीच आक्रोश बढ़ रहा है। वहीं पीजी सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी अभी तक शुरू नहीं की गयी है, जिससे छात्र छात्राओं को सेशन विलंब होने की भी चिंता सता रही है। पीजी सत्र 2024-26 के छात्र अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, कुमार अभिषेक, शुभम कुमार, प्रशांत महासेठ व सौरभ कुमार ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा फरवरी माह में पीजी सत्र 2024-26 प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित करवाया था। परीक्षा के बाद रिजल्ट भी करीब दो सप्ताह पूर्व जारी कर दिया गया। मगर कॉलेजों को टीआर नहीं भेजवाया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को शीघ्र ही पीजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम का टीआर महाविद्यालय को भेजवाना चाहिए और पीजी सेकेंड सेमेस्टर में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू करवाना चाहिए।
----
-बोले परीक्षा नियंत्रक :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षानियंत्रक प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि स्पेशल आंतरिक परीक्षा के बाद पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा की रिपोर्ट का इंतजार परीक्षा विभाग कर रहा है। अधिकांश कॉलेजों ने आंतरिक परीक्षा की रिपोर्ट भेज दी है। जबकि कुछ कॉलेजों ने नहीं भेजी है, जिन्हें जल्द पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा का अंकपत्रक भेजने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा का टीआर संबंधित कॉलेज को भेज दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।