पीजी के रिक्त 940 सीटों पर नामांकन के लिए नामांकन समिति की बैठक का इंतजार
-सोमवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय में नहीं हो सकी नामांकन समिति की बैठक पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी के रिक्त बचे विभिन्न विषयों के कुल 940
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी के रिक्त बचे विभिन्न विषयों के कुल 940 सीटों पर नामांकन के लिए नामांकन समिति की बैठक का इंतजार अभ्यार्थियों को है। वहीं सोमवार को होने वाली पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति की बैठक अपरिहार्य करणवश नहीं हो सकी। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन समिति के निर्णय के बाद ही विश्वविद्यालय पांचवीं मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि सोमवार को विश्वविद्यालय में नामांकन समिति की बैठक नहीं हुई, लेकिन जल्द ही नामांकन समिति की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें पीजी के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए निर्णय लिये जायेंगें और नामांकन की तिथि निर्धारित की जायेगी। जनवरी माह में होगी पीजी प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा : पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय , डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पीजी की पढ़ाई विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है। इन कॉलेजों में पीजी में नामांकन को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर विभिन्न विषयों में कुल 2560 नामांकन ले चुका है। जबकि 18 विषयों के कुल रिक्त बचे 940 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा चौथी मेरिट लिस्ट जारी की गई,जिसके आधार पर नामांकन पर रोक कट ऑफ मार्क्स के प्रति विभिन्न छात्र संगठनों की नाराजगी को देखते हुए लगा दी गई। वहीं अब पांचवां मेरिट लिस्ट का इंतजार है। बांग्ला में 27, इकोनोमिक्स में 40, इंग्लिश में 40, जियोग्राफी में 11, हिन्दी में 37, हिस्ट्री में 29, होमसायंस में 29 मैथिली में 88,एमयूएस में 1, पर्सियन में 29, फिलासॉफी 87, पॉलिटिकल सायंस में 33, साइकोलॉजी में 28, संस्कृत में 117, सोशोलॉजी में 9, उर्दू में 137, अकाउंट में 13, बॉटनी में 46 कैमिस्ट्री में 30, मैथ में 35, फिजिक्स में 45 और जुलॉजी में 29 सीट पीजी में रिक्त बचे हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा 11 और 12 दिसंबर तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन निर्धारित तिथि को पीजी में रिक्त बचे सीटों पर चौथी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन नहीं हो सका। चौथी मेरिट लिस्ट के कट ऑफ मार्क्स को लेकर अभ्यार्थी नाराज हो गये। छात्र संघ के नेताओं के साथ कुछ संगठनों के छात्र नेताओं ने आंदोलन पर उतारु हो गये। तालाबंदी से लेकर भूख हड़ताल तक कर दिया गया। नतीजन पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पीजी के रिक्त बचे सीटों पर चौथी मेरिट लिस्ट पर नामांकन पर रोक लगा दी और नामांकन समिति की बैठक के बाद ही पीजी के रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर घोषणा कर दी। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया था, जिसे कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने रद्द कर दिया। कुलपति प्रो पवन कुमार झा पूर्व में ही बता चुके है कि चूंकि स्नातक थर्ड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा वर्तमान समय में चल रही है। ऐसी परिस्थिति में पीजी की आंतरिक परीक्षा आयोजित करना नियम के अनुकूल नहीं है। इसलिए अब पीजी की आंतरिक परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की जायेगी। जनवरी माह से पूर्व दिसंबर माह तक पीजी में नामांकन से लेकर पंजीयन तक की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।