Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University PG Admission Edit Option Available from December 7-9 for Vacant Seats

पीजी में नामांकन के लिए सात से नौ दिसम्बर तक अभ्यर्थी अपने आवेदन में कर सकते हैं एडिट

-एडिट ऑप्शन की तिथि समाप्त होने के बाद 11 व 12 दिसंबर को रिक्त सीटों पर नामांकन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी के कु

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 5 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी के कुल 3264 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर पीजी में नामांकन के लिए सात से नौ दिसम्बर तक अभ्यर्थी अपने आवेदन में एडिट कर सकते हैं। एडिट ऑप्शन की तिथि समाप्त होने के बाद 11 व 12 दिसंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित नामांकन समिति की बैठक में पीजी के रिक्त सीटों पर नामांकन लेने के लिए विचार-विमर्श के उपरांत छात्र हित में कई अहम फैसले लिये गये। नामांकन समिति ने रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए फैसला लेने के उपरांत विश्वविद्यालय के यूएमआईएस को दो दिनों के अंदर पीजी के रिक्त बचे सीटों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया। नामांकन समिति के निर्देश के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में विषयवार रिक्तयों का विवरण अपलोड होने के उपरांत सात दिसंबर से तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन से वंचित रहे अभ्यार्थी अपने-अपने आवेदन में एडिट कर अपनी ओर से ऑप्शन देंगें। इसके लिए विश्वविद्यालय ने किसी विषय में कितने-कितने आप्शन है, यह भी निर्धारित किया है।

-सोशियोलॉजी व होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन :

नामांकन समिति की अर्जेंट मीटिंग पीजी सत्र 2024 26 के नामांकन को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा ने की। जबकि सदस्य के रूप में डीन साइंस , डीन ह्यूमैनिटीज ,डीन कॉमर्स, प्रधानाचार्य डीएस कालेज ,हेड होम साइंस ,महिला कॉलेज प्रधानाचार्य एवं मेंबर सेक्रेटरी डीएसडब्ल्यू मौजूद रहे। बैठक में कमेटी ने निर्णय लिया कि पीजी के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट के बाद भी नामांकन से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं को एडिट ऑप्शन के आधार पर नामांकन कराने का मौका दिया जाये। इस क्रम में कमेटी ने एडिट के लिए 7 से 9 दिसम्बर तक छात्र-छात्राओं को अपने-अपने ऑनलाइन आवेदन में एडिट करने का अवसर दिया है और एडिट ऑप्शन की तिथि निर्धारित करते हुए 11 से 12 दिसंबर तक पीजी के रिक्त सीटों पर नामांकन की तिथि भी निर्धारित कर दी है। इसके निमित पूर्णिया विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। पिछले तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन से वंचित रह गये छात्र-छात्राएं 7 से 9 दिसंबर तक कम से कम अपना चार कॉलेज में एडिट करेंगे। सोशियोलॉजी ,होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन है एवं म्यूजिक में केवल एक ऑप्श्न है। अतः इन विषयों में छात्र दो एवं एक ही एडिट करेंगे। भूगोल विषय में भी एडिट केवल दो ऑप्शन है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ही ऑप्शन दिये गये है। छात्रों को सुझाव दिया गया है कि खाली सीटों का आकलन कर कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट में एडिट करें। छात्र अपना ओरिजिनल सीएलसी और माइग्रेशन जरूर दें जो दूसरे विश्वविद्यालय से पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन कराएंगे, यह उनके लिए अनिवार्य है। यूएमआइएस को पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर खाली जगह को दर्शाने एवं कट ऑफ मार्कस को भी वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया गया है। इधर एडिट करने की तिथि 7 से 9 दिसंबर तक एवं नामांकन की तिथि 11 से12 दिसंबर तक घोषित किये जाने के बाद नामांकन से वंचित रह गये छात्र-छात्राओं में नामांकन होने की आश जग गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के यूएमआईएस के द्वारा निर्धारित किये गये कट ऑफ मार्क्स के आधार पर काफी संख्या में पीजी में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले सीमांचल के छात्र-छात्राएं नामांकन कराने से वंचित रह गये थे। तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर भी नामांकन नहीं होने पर नामांकन नहीं करा पाये छात्र-छात्राएं निराश हो चुके थे। पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन समिति की एडिट ऑप्शन की तिथि निर्धारित किये जाने से नामांकन को लेकर निराश छात्र-छात्राओं को उम्मीद की किरण नजर आ रही है। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों के 18 विषयों में कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को 6 हजार से भी अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें