रिक्तियों का डाटा अपलोड होने के बाद पीजी नामांकन के लिए एडिट की प्रक्रिया शुरू
-नौ दिसम्बर को एडिट ऑप्शन समाप्त होने के बाद 11 व 12 दिसंबर को होगा रिक्त सीटों पर नामांकन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों की विभिन्न विषयों में रिक्त बचे सीटों की रिक्तियों का डाटा पूर्णिया विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद पीजी में नामांकन के लिए एडिट की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों की कुल 3264 सीटों में 2560 सीटों पर विश्वविद्यालय के द्वारा जारी पिछले तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन हो चुका है। जबकि विभिन्न विषयों के रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने अब तक नामांकन से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए एडिट ऑप्शन के लिए तिथि निर्धारित किया है, जिसके तहत 9 दिसंबर तक पीजी में नामांकन से वंचित रह गये अभ्यार्थियों को अपने-अपने आवेदन में एडिट कर ऑप्शन देने का अवसर दिया गया है। 9 दिसम्बर को एडिट ऑप्शन समाप्त होने के बाद 11 व 12 दिसंबर को रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। वहीं नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चूंकि पीजी का सत्र विलंब हो चुका है, ऐसी परिस्थिति में 15 दिसंबर तक पंजीकरण के बाद दिसंबर माह में ही आंतरिक परीक्षा के आयोजन में विश्वविद्यालय जुटा हुआ है।
-सोशियोलॉजी व होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन :
पूर्णिया विश्वविद्यालय के नामांकन समिति के निर्देश के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में विषयवार रिक्तयों का विवरण अपलोड होने के उपरांत 7 दिसंबर से तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन से वंचित रहे अभ्यार्थी अपने-अपने आवेदन में एडिट कर अपनी ओर से ऑनलाइन ऑप्शन दें रहे है। विश्वविद्यालय ने किसी विषय में कितने-कितने आप्शन है, यह निर्धारित किया है। इसके तहत सोशियोलॉजी व होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन दिये गये हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो. मरगूब आलम बताते हैं कि तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन से वंचित रह गये छात्र-छात्राएं 7 से 9 दिसंबर तक कम से कम अपने ऑनलाइन आवेदन में चार कॉलेज में एडिट करेंगे । सोशियोलॉजी व होम साइंस में केवल दो ही ऑप्शन है एवं म्यूजिक में केवल एक ऑप्श्न है। अतः इन विषयों में छात्र दो एवं एक ही एडिट करेंगे । भूगोल विषय में भी एडिट केवल दो ऑप्शन है। महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ही ऑप्शन दिये गये है। छात्रों को सुझाव दिया गया है कि खाली सीटों का आकलन कर कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट में एडिट करें। छात्र अपना ओरिजिनल सीएलसी और माइग्रेशन जरूर दें जो दूसरे विश्वविद्यालय से पूर्णिया विश्वविद्यालय में नामांकन कराएंगे, यह उनके लिए अनिवार्य है। इधर एडिट करने की तिथि 7 से 9 दिसंबर तक एवं नामांकन की तिथि 11 से12 दिसंबर तक घोषित किये जाने के बाद नामांकन से वंचित रह गये छात्र-छात्राएं ऑनलाइन एडिट कर रहे हैं। पहले दिन काफी संख्या में अभ्यार्थियों ने अपने-अपने ऑनलाइन आवेदन में ऑप्शन एडिट किया। पीजी का सत्र करीब तीन माह विलंब हो गया है। सत्र विलंब होने के चलते विश्वविद्यालय नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद आंतरिक परीक्षा आयोजित करने की मंशा में है। अब 10 नवम्बर के बाद रजिस्ट्रेशन और 15 नवम्बर के बाद पीजी की आंतरिक परीक्षा आयोजित की जायेगी।
-11 व 12 दिसंबर को होगा रिक्त सीटों पर नामांकन :
पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्टमेंट, पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय,डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पीजी की पढ़ाई होती है। पिछले तीन मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 2560 सीटों पर नामांकन के पश्चात रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए एडिट ऑप्शन का मौका अभ्यार्थियों को दिया है। एडिट ऑप्शन के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में कुल 1108 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन लिया गया। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इंग्लिश व हिंदी विषय में प्रत्येक विषय में निर्धारित 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। जबकि म्यूजिक में कुल 32 सीटों में शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। वहीं उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीटों में शेष बचे सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। वही पूणिया कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित 657 सीटों में शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, जियोग्राफी, म्यूजिक, बांग्ला, पर्शियन और होम साइंस विषय में सीटें नहीं रहने के चलते पूर्णिया कॉलेज में पीजी में एडमिशन नहीं लिया गया। वही डीएस कॉलेज कटिहार में पीजी के कुल 567 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। डीएस कॉलेज कटिहार में फिजिक्स में 29, केमिस्ट्री में 29 व मैथमेटिक्स में 48 सीट के अलावा अन्य विषयों की निर्धारित सीटों में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन होगा। वही पूणिया महिला कॉलेज में सिर्फ होम साइंस विषय में पीजी के 132 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। वही अररिया कॉलेज अररिया में कुल 320 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर विभिन्न विषयों में एडमिशन लिया जायेगा। जबकि मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में विभिन्न विषयों के कुल 480 सीटों में रिक्त बचे सीटों पर एडमिशन होगा। विदित हो कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों के 18 विषयों में कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को 6 हजार से भी अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।