Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPurnea University Hosts Inter-College Sports Competition 2024-25

पूर्णिया : खेल भावना से छात्र-छात्राओं में विकसित होता है नैतिक अनुशासन : कुलपति

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने खेलकूद के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अंतर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 23 Nov 2024 12:31 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जीवन में खेलकूद का काफी महत्व है। खेलकूद में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। वहीं खेल भावना से छात्र-छात्राओं में नैतिक अनुशासन विकसित होता है। उक्त बातें पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने कही। वे पूर्णिया महिला कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय, खेल-प्रतियोगिता 2024-25 के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कुलपति के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ पूर्णिया महिला कॉलेज में अन्तर-महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 के समापन समारोह का उद्घाटन किया गया। यह त्रि-दिवसीय खेल प्रतियोगित पूर्णिया महिला महाविद्यालय के संयोजन में 19 से आरंभ होकर 21 नवम्बर तक चला। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्णिया महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने की, जबकि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने शिरकत की।

कुलपति ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन :

समापन समारोह में कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने अंतर-महाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के सभी विजेता एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रथम सुअवसर है, जब पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रयास से इंदिरा गांधी स्टेडियम में बिहार सरकार द्वारा निर्मित सिंथेटिक ट्रैक पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। कुलपति ने मौके पर अंतर-महाविद्यालय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 के विजेता रहे अररिया कालेज, अररिया एवं उपविजेता रहे पूर्णिया कालेज को बधाई दी। मैडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल संयोजन के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि खेल भावना से छात्र-छात्राओं में नैतिक अनुशासन विकसित होता है। जीवन में खेल का काफी महत्व है। वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। वहीं महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को खेल में निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। खेल के उद्घाटन सत्र से ही छात्र-छात्राओं की बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाने की प्रधानाचार्या ने तारीफ की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज पराशर भी मौजूद रहे। पूर्णिया महिला महाविद्यालय के क्रीड़ा पदाधिकारी कुमार गौरव की देखरेख में खेल प्रतियोगित आयोजित किया गया। तीन दिवसीय आयोजित खेल प्रतियोगिता में अररिया कॉलेज को प्रथम स्थान तथा पूर्णिया कालेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग में अररिया कॉलेज को प्रथम स्थान एवं पूर्णिया कालेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बालिका वर्ग में पूर्णिया महिला महाविद्यालय को प्रथम एवं एमएल आर्या कसबा कालेज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल प्रतियोगिता में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय के खेल प्रतिनिधि व प्रबंधक अपनी टीम के साथ खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बने। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्णिया महिला महाविद्यालय की ओर से डॉ. उषा शरण, कुमारी मृदुलता, डॉ. राधा कुमारी, डॉ. जागृति राय, मीना रजक, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. रंजीता, डॉ. मनीषा, श्रीमती प्रिया , डॉ. अनीता, कुमारी ज्योत्स्ना और डॉ. निशा सीमा मिश्रा आदि शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिता के आयोजन में तकनीकी टीम के रूप में विश्वविद्यालय के पीटीआई अनिल कुमार ठाकुर एवं उनकी तकनीकी टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें