Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Cracks Down on Illegal Registration Fees Amid Viral Video Scandal

रजिस्ट्रेशन में अवैध उगाही पर विश्वविद्यालय प्रशासन हुआ सख्त

-पूर्णिया विश्वविद्यालय की गठित कमेटी ने शुरू की वायरल वीडियो की जांच पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के रजिस्ट्रेश

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 Feb 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
रजिस्ट्रेशन में अवैध उगाही पर विश्वविद्यालय प्रशासन हुआ सख्त

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के रजिस्ट्रेशन में अवैध उगाही पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इधर यूजी सकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के छात्र छात्राओं का पंजीयन की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है और कॉलेज में कक्षाएं भी शुरू हो गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी डिग्री कॉलेजों में सीबीसीएस यूजी सत्र 2024-28 बीए, बीएससी एवं बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर का पंजीयन करवाने की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई डिग्री महाविद्यालयों में पंजीयन के नाम पर अवैध उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पंजीयन करवाने को लेकर जिन महाविद्यालय में अवैध उगाही का वीडियो वायरल हुआ है। उस महाविद्यालय पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन जांच कमेटी बनवाकर जांच पड़ताल करवा रही है। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के रजिस्टर प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह ने वायरल वीडियो के साथ मिली शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच हेतु एक कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी जल्द ही विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कमेटी ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दिया है। इधर पीजी छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम को एक आवेदन सौंपा है। आवेदन में उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पंजीयन सत्र 2024-28 यूजी बीए, बीएससी एवं बीकॉम सेमेस्टर टू में नामांकित छात्र छात्राओं का किया। पूर्णिया विश्वविद्यालय का पंजीयन शुल्क सेकेंड सेमेस्टर यूजी में निःशुल्क है लेकिन कई डिग्री महाविद्यालयों में पंजीयन करवाने को लेकर अवैध उगाही की गई है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डीएसडब्लू के ईमेल आईडी पर आवेदन के साथ साक्ष्य के लिए वायरल वीडियो भी भेजा गया है। छात्र छात्राओं से महाविद्यालयों में अवैध उगाही जिन कर्मचारियों से करवाई जाती है उसकी मिलीभगत महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारी भी हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है वह वीडियो एसआरपीबी डिग्री कॉलेज डगरूआ पूर्णिया,वाईएनपी महाविद्यालय रानीगंज अररिया,जेडीडीएस फारबिसगंज अररिया एवं आरकेएसएम कॉलेज किशनगंज का बताया जा रहा है । इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति को भी इ-मेल आईडी पर आवेदन लिखकर और वायरल वीडियो भेजा गया है और उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करवाने की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें