स्नातक थर्ड सेमेस्टर परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पीजी कॉलेजों की कक्षाएं होगी प्रभावित
-पीजी का सिलेबस पूरा नहीं होने से छात्र छात्राओं के पठन-पाठन पर पड़ेगा असर पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ चारों जि
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ चारों जिले कुल 25 अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों में 10 से 22 जनवरी तक स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 29 हजार परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। इधर, पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग जहां शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों में परीक्षा आयोजित करने की कवायद में जुटा हुआ है, वहीं स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा का पीजी कॉलेजों में परीक्षा केन्द्र बनाये जाने से सवाल उठ रहे हैं। पीजी का सेशन विलंब हो चुका है। इसके चलते चलते नामांकन व रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा शुरू है। वहीं अब 10 जनवरी से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाने से पीजी कॉलेजों में पीजी की कक्षाएं प्रभावित होने के पूरे आसार हैं। ऐसे में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को जहां सिलेबस पूरा होने की चिंता सता रही है, वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन पीजी कॉलेजों में परीक्षा केन्द्र बनाने को खुद को मजबूर बता रहा है।
-स्नातक की परीक्षा के दौरान पीजी की कक्षाएं होगी ठप :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के महाविद्यालयों के स्नातक थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2023-27 की परीक्षा 10 से 22 जनवरी तक होगी। इस दौरान पीजी कॉलेजों में पीजी एवं अन्य वर्गों का कक्षाएं ठप रहेगा। चूंकि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है, उन महाविद्यालयों में स्नातक थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र बनवा दिया गया, जिससे पीजी की कक्षाएं ठप हो जाने की पूरी संभावना है। वैसे भी पीजी सत्र 2024 -26 के छात्र छात्राओं की बगैर सिलेबस की जानकारी दिये और बिना कक्षाएं करवायें ही आंतरिक परीक्षा करवाई जा रही है। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी सत्र 2024- 26 का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त भी नहीं हुई है। रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होने को लेकर अधर में प्रक्रिया लटका हुआ है। सेम विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण व बीएड उत्तीर्ण पीजी में नामांकित छात्रों का रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है जिससे छात्र छात्राएं परेशान हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में पीजी की पढ़ाई होती है लेकिन पीजी डिपार्टमेंट छोड़कर अन्य डिग्री कॉलेज में यूजी का परीक्षा केंद्र बनवा दिया गया है जिसके कारण पीजी की कक्षाएं प्रभावित होगी। इधर पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के सिलेबस की पूरी जानकारी नहीं होने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के जिन पीजी महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है,उन महाविद्यालयों में पीजी सत्र 2024-26 का सही तरीका से नियमित रुप में एक महीने से कक्षाएं भी शुरू नहीं हुई है,जिसके कारण छात्र-छात्राओं को पीजी के सिलेबस की भी जानकारी नहीं है। पीजी छात्र अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, कुमार अभिषेक, सुमित कुमार , रोशन कुमार, शरदचंद्र , प्रशांत महासेठ, सुमित कुमार शर्मा व सौरभ कुमार ने कहा है कि पीजी सत्र 2024-26 की कक्षाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है क्योंकि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया परीक्षा विभाग के द्वारा पीजी महाविद्यालय को यूजी का परीक्षा केंद्र बनाये जाने से कक्षाएं ठप हो जाने के पूरे आसार है, इसके कारण पीजी छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है।
----
-बोले अधिकारी :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से विचार-विमर्श किया जायेगा कि पीजी महाविद्यालय को छोड़कर पूर्णिया में बीएड महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनवाया जाये क्योंकि अभी के समय में बीएड महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाएं इंटर्नशिप कर रहे हैं। इसलिए बीएड महाविद्यालय में अभी के समय में कक्षाएं नहीं हो रही है। इसलिए बीएड महाविद्यालय को भी परीक्षा केंद्र बनवाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।