राजभवन को दिये वचन पूरा करने में जुटा पूर्णिया विश्वविद्यालय
-अवकाश में खुला है पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय राजभवन को दिये गये वचन को पूरा क
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय राजभवन को दिये गये वचन को पूरा करने में जुट गया है। अवकाश में भी पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग खुला हुआ है। कर्मचारी न दिन देख रहे हैं और न रात। परीक्षा विभाग स्नातक प्रथम सेमेस्टर के साथ पीजी सेमेस्टर 3, एमबीए सेमेस्टर 3 और एमसीए सेमेस्टर टू का परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद में जुटा है। नये साल में जनवरी के पहले सप्ताह में कई वर्गों की परीक्षाओं का परीक्षाफल विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग जारी करेगा। ---
-31 दिसंबर तक यूजी सेमेस्टर वन का रिजल्ट घोषित करने की तैयारी :
-पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एके पांडे ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित करने की कवायद में परीक्षा विभाग जुटा हुआ है। 31 दिसंबर तक सीबीसीएस सिस्टम के स्नातक सेमेस्टर वन का परीक्षाफल घोषित करने का पूर्णिया विश्वविद्यालय ने राजभवन को वचन को दिया है, जिसे पूरा करने में पूर्णिया विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग युद्ध स्तर पर लगा हुआ है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है और टेबलेटिंग की भी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय में अवकाश 1 जनवरी तक रहने के चलते 2 जनवरी के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा समिति की बैठक होगी जिसमें रिजल्ट के अनुमोदन के पश्चात रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि नए साल में जनवरी के पहले सप्ताह में स्नातक सेमेस्टर वन का परीक्षाफल निश्चित रूप से घोषित कर दिया जाएगा।
-38 डिग्री महाविद्यालयों के 39 हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
-स्नातक प्रथम सेमेस्टर के साथ पीजी सेमेस्टर 3, एमबीए सेमेस्टर 3 और एमसीए सेमेस्टर टू का परीक्षा परिणाम घोषित करने की कवायद चल रही है। यही कारण है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय यूजी सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर बीए ,बीएससी एवं बीकॉम का परीक्षा परिणाम घोषित करने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षाफल जारी करने की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। परीक्षा विभाग में छुट्टी में भी पदाधिकारी और कर्मचारियों की आवाजाही बनी हुई है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में कई वर्गों की परीक्षाओं का परीक्षा पर घोषित किया जाएगा इसके लिए परीक्षा विभाग संकल्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।