Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Celebrates 8th Foundation Day with Marathon and Cultural Events

उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 9 मार्च को निकलेगा रन फॉर पूर्णिया यूनिवर्सिटी

-मिनी मैराथन दौड़ के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की शुरू हुई तैयारी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 18 मार्च को 8 वां स्थापना दिवस धूम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 1 March 2025 04:42 AM
share Share
Follow Us on
उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 9 मार्च को निकलेगा रन फॉर पूर्णिया यूनिवर्सिटी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 18 मार्च को 8 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी में पूर्णिया विश्वविद्यालय जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा पूर्णिया विश्वविद्यालय कर चुका है। इसके तहत उच्च शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 9 मार्च को रन फॉर पूर्णिया विश्वविद्यालय मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। मिनी मैराथन दौड़ के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके निमित्त कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता के द्वारा पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के साथ सभी अंगीभूत व गैर अंगीभूत कॉलेजों को पत्र जारी कर दिशानिर्देश दिया जा चुका है। कु़लसचिव के द्वारा पत्र जारी किये जाने के बाद विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज तक स्थापना दिवस पर होने वाले आयोजनों की तैयारी जोरशोर के साथ शुरू हो चुकी है।

-एक से 7 मार्च तक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम को होगा चयन :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा 18 मार्च को 8 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा। इसके मद्देनजर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभाग के साथ सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्योँ को विश्वविद्यालय के 8वां स्थापना दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जारी पत्र में कुलसचिव ने उल्लेख किया है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का 8 वां स्थापना दिवस 18 मार्च को भव्य रूप से मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के इच्छुक अध्ययनरत छात्र छात्राएं भाग लेंगे। रन फॉर पूर्णिया युनिवर्सिटी मिनी मैराथन दौड़ में छात्र छात्राएं, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा पदाधिकारी भी सम्मलित होंगें। पत्र में निर्देशित किया गया है कि वे अपने स्नातकोतर विभाग एवं महाविद्यालय में एक से सात मार्च तक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर चयनित टीमों को निर्धारित कार्यक्रमानुसार विश्वविद्यालय मुख्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमों का विस्तृत रूप रेखा प्रेषित कर दिया गया है।

-8 वें स्थापना दिवस पर स्मारिका का होगा प्रकाशन :

-पूर्णिया विश्वविद्यालय के 8वें स्थापना दिवस पर एक स्मारिका के प्रकाशन का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थीयों, शोधार्थियों, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों से इस अवसर पर प्रकाशन के लिए मौलिक आलेख व रचना आमंत्रित किया गया है। अपनी आलेखों रचनाओं को 7 मार्च तक स्मारिका समिति के संयोजक डॉ. मनोज कुमार सिंह से मोबाइल पर संपर्क कर ईमेल के माध्यम से ससमय भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा दिया गया है। जारी पत्र में जिक्र किया गया है कि विलम्ब से प्राप्त आलेख व रचना को स्मारिका में शामिल नहीं किया जायेगा।

-रन फॉर पूर्णिया युनिवर्सिटी में भाग लेने के लिए एक मार्च तक होगा पंजीयन :

पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर 9 मार्च को उच्च शिक्षा के सुदृढ़ एवं उत्तरोत्तर विकास हेतु जागरूकता फैलाने के लिए रन फॉर पूर्णिया युनिवर्सिटी नामक एक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी पदाधिकारी, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र एवं छात्राएं भाग लेंगे। इसके लिए इच्छुक प्रतिभागी पूर्णिया विश्वविद्यालय के योजना कार्यालय के कुंदन कुमार राउत से मोबाइल नंबर पर संपर्क कर एक मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। रन फॉर पूर्णिया युनिवर्सिटी मिनी मैराथन दौड़ 9 मार्च को सुबह आठ बजे से पूर्णिया विश्वविद्यालय से शुरु होगा, जो थाना चौक होकर आरएन साव चौक तक जायेगा। आरएन साव चौक से गिरिजा चौक, डीआईजी चौक, उर्स लाइन कान्वेंट स्कूल सर्किट हाउस व पूर्णिया कॉलेज होते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय हेड क्वार्टर में मैराथन दौड़ समाप्त होगा। इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के द्वारा रुट चार्ट के साथ के दिशानिर्देश दे दिया गया है। जारी दिशानिर्देश में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं एवं पदाधिकारियों का यात्रा एवं अन्य व्यय सम्बंधित महाविद्यालय द्वारा देय होगा। स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यकर्मों में सभी विभागों एवं महविद्यालयों की प्रतिभागिता अनिवार्य है। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर एक समिति का गठन करते हुए अधिसूचित किया गया है। कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित विशेष जानकारी हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर गठित समिति से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही कोई भी आवश्यक सुझाव कुलसचिव कार्यालय को ई मेल के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें