पीजी में नामांकन पर रोक : चौथी मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय ने किया रद्द
-फोटो : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी में नामांकन पर रोक लगा चौथी मेरिट लिस्ट पूर्णिया विश्वविद्यालय ने गुरुवार को रद्द कर दिया है। अब 14 दिसं
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी में नामांकन पर रोक लगा चौथी मेरिट लिस्ट पूर्णिया विश्वविद्यालय ने गुरुवार को रद्द कर दिया है। अब 14 दिसंबर को नामांकन समिति की बैठक में पीजी नामांकन को लेकर निर्णय लिये जायेंगें। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डिप्टी रजिस्ट्रार एकेडमिक ने गुरुवार को पत्र जारी कर दिया है। इधर पीजी में नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित तिथि के तहत गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में नामांकन शुरू होने से पहले ही करीब नौ बजे सुबह से ही छात्र राजद ने विश्वविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल शुरू कर दी। छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में शुरू हुए भूख हड़ताल के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। करीब दो घंटे बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय पहुंचे कुलपति प्रो पवन कुमार झा ने छात्र राजद नेताओं को समझा-बुझाकर छात्र राजद का भुख हड़ताल खत्म करवाया। साथ ही कुलपति के द्वारा आश्वासन दिया गया कि अब नामांकन समिति की बैठक होने के बाद ही पीजी में नामांकन लिया जायेगा। पीजी में नामांकन के लिए जारी चौथी मेरिट लिस्ट कैंसिल कर दी जायेगी।
-कट ऑफ मार्क्स में गड़बड़ी को लेकर छात्र राजद ने किया भूख हड़ताल :
पीजी नामांकन में उठ रहे कई सवालों को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के गेट पर छात्र राजद ने तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल गुरूवार को शुरू कर दी। भूख हड़ताल पर बैठे पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा का कहना था कि पिछले कई दिनों से पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी के नामांकन को लेकर कई तरह के मामले सामने आ रहे है। पीजी नामांकन में फर्स्ट मेरिट में जो कट ऑफ मार्क्स के अनुसार छात्र छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उसके बाद थर्ड मेरिट लिस्ट में कट ऑफ मार्क्स घटना चाहिए, जो घटने के बजाए बढ़ ही गया। इसके अलावा नामांकन की प्रक्रिया में कई अन्य खामियां है। इसी को लेकर छात्र राजद ने भूख हड़ताल शुरू की। हालांकि भूख हड़ताल शुरू होने के कुछ ही देर बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को सूचना मिलने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. पटवारी यादव विश्वविद्यालय पहुंच कर भूख हड़ताल पर बैठे पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद के अध्यक्ष पीयूष पुजारा एवं छात्रों को समझने की कोशिश की। इस दौरान शुक्रवार को होने वाले बीपीएससी एग्जाम का हवाला देकर भूख हड़ताल को खत्म करने का आग्रह किया गया और तत्काल पीजी नामांकन को रोक देने का कुलपति के द्वारा आदेश दिया गया। साथ ही कुलपति ने आश्वाशन दिया कि तत्काल अभी नामांकन को रोक दिया जा रहा है और बीपीएससी एग्जाम के बाद एडमिशन कमीशन की बैठक बुलाकर आगे का निर्णय लिया जाएगा। मौके पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने बताया कि नियमतः जिसका नंबर ज्यादा होता है उसका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट में आता है और उसके अपेक्षा कृत कम अंक वाले का दूसरा तीसरा और चौथा लिस्ट में आता है और इसी वजह से मेरिट लिस्ट फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड लिस्ट क्रमशः आता है। अगर फर्स्ट से ज्यादा कट ऑफ मार्क्स थर्ड मेरिट लिस्ट में रहेगा तो फिर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड लिस्ट निकाला ही क्यों जाता है। इसका वजह ही यही है कि नंबर के अनुसार कट ऑफ मार्क्स तैयार होता है और फिर नामांकन होता है लेकिन इसमें काफी गड़बड़ी पाया गया है। इस मौके पर छात्र राजद के प्रधान महासचिव चाहत यादव, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी करण यदुवंशी, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आदर्श झा, सचिव सागर कुमार, मिहिर सिंह, सुनील कुमार, रोशन कुमार, चाहत तिवारी व आनंद कुमार के साथ छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।