Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University Announces PG Admission Date Based on Third Merit List

तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातकोत्तर में दो दिसम्बर को होगा नामांकन

-स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए नोटिस जारी पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया वि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 28 Nov 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दो दिसम्बर को नामांकन लिया जायेगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 में रिक्त बचे सीटों पर नामांकन के लिए बुधवार को नोटिस जारी कर दिया है। जारी नोटिस में 2 दिसम्बर को पीजी में तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार नामांकन को लेकर दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। वैसे पूर्णिया विश्वविद्यालय की पीजी की कुल 3264 सीटों में करीब 2500 सीटों पर नामांकन हो चुका है।

-चयन सूची से बाहर के छात्र-छात्राओं का नहीं लिया जायेगा एडमिशन :

-स्नातकोत्तर की रिक्त बची सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय तृतीय मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके निमित्त कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने सभी गैर अंगीभूत और अंगीभूत कॉलेजों को दिशानिर्देश जारी कर दिया है। जारी दिशानिर्देश के तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी के रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए तृतीय मेधा सूची प्रकाशन 2 दिसम्बर को किया जायेगा। तृतीय मेधा सूची के अनुसार नामांकन की तिथि 2 दिसम्बर को ही निर्धारित की गई है। छात्र-छात्राएं आरटीजीएस या निफ्ट के माध्यम से विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के स्नातकोत्तर से सम्बन्धित खाते में नामांकन शुल्क जमा करेंगे। विश्वविद्यालय या महाविद्यालय खाता में जमा की गयी राशि का साक्ष्य प्राप्त करने के बाद विश्वविद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्ष या महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अथवा अधिकृत शिक्षक के द्वारा छात्र-छात्राओं का स्नातक के मूल अंक पत्र एवं सभी आवश्यक मूल अभिलेखों का जांचोपरान्त ही नामांकन आदेश निर्गत किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है, उन्हें उसी शाम 5 बजे तक महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाये। यदि कुछ आवंटित सीट अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसके संबंध में विश्वविद्यालय के आईटी सेल को अविलम्ब सूचित किया जाये। विश्वविद्यालय पीजी विभाग में जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया, नामांकन कर्मचारी विश्वविद्यालय आईटी सेल को शाम 4 बजे तक उसी दिन सूचित करेंगे। विभागाध्यक्ष और प्रधानाचार्य किसी भी परिस्थिति में चयन सूची से बाहर के छात्रों का नामांकन नहीं लेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र एवं सभी वर्ग के महिला छात्राओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। मेधा सूची पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें