आगामी 25 जनवरी तक पीएचडी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार से 25 जनवरी तक प्री पीएचडी 2024 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। 23 विषयों के 189 सीटों पर नामां
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सोमवार से 25 जनवरी तक प्री पीएचडी 2024 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जायेगा। 23 विषयों के 189 सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने कवायद शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन के बाद एंट्रेंस टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर पीएचडी में एडमिशन शोधार्थियों का लिया जायेगा। शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के निर्देश पर पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से प्री पीएचडी पेट 2024 के लिए 189 सीट निर्धारित किये गये हैं। इन सीटों पर नामांकन के लिए 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। इधर प्री पीएचडी पैट 2023 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब नये साल में जनवरी माह में पैट 2023 उर्तीण सभी 268 शोधार्थी का वायवा टेस्ट होगा, जिसमें चयनित योग्य शोधार्थी का एडमिशन लिया जायेगा। फिलहाल प्री पीएचडी पैट 2023 उर्तीण शोधार्थी वायवा की तिथि घोषित होने के इंतजार में हैं।
.......ह्युमिनिटी सोशल सायंस सायंस और कॉमर्स फैकल्टी में 189 सीटों पर होगा एडमिशन:
पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर रजिस्ट्रार अनंत प्रसाद गुप्ता ने प्री-पीएचडी 2024 में एडमिशन को लेकर ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दिया है। साथ ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। निर्धारित तिथि 23 दिसंबर से 25 जनवरी तक ह्युमिनिटी, सोशल सायंस, सायंस और कॉमर्स फैकल्टी में 189 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा लिये जायेंगें। प्री पीएचडी पैट 2024 के लिए कुल 189 सीटों में हिंदी में 20, इंग्लिश में 14, उर्दू में 18, बंगाली में शून्य, संस्कृत में 3. फिलॉसफी में 12, पर्सियन में शून्य, मैथिली में 5, इकोनोमिक्स में 20, हिस्ट्री में 12, साइकोलॉजी में 24, जियोग्राफी में शून्य, सोशियोलॉजी में 3, होम साइंस में 2, पॉलिटिकल साइंस में 9, म्यूजिक में शुन्य, फिजिक्स में 6, कैमिस्ट्री में 8, बॉटनी में 3, जूलॉजी में 4, गणित में 16 और कामर्स में 10 सीट पर एडमिशन लिया जायेगा। इधर दस दिन पूर्व ही पूर्णिया विश्वविद्यालय ने 19 विषयों में प्री पीएचडी पैट 2023 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। 790 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए अप्लाइ किया था। लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 268 अभ्यर्थी उर्तीण हुए हैं। लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय पूर्व में ही बता चुके है कि जनवरी माह में लिखित परीक्षा में सफल शोधार्थियों का वायवा लिया जायेगा, जिसके आधार पर पीएचडी पैट 2023 के अभ्यार्थियों का एडमिशन लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।