बहाली का खेल : पटना में तैयार हुआ था गेम प्लान
फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में सेटिंग के खेल के खुलासे के बाद पुलिस इसमें शामिल बड़े खिलाड़ियों का चेहरा
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा में सेटिंग के खेल के खुलासे के बाद पुलिस इसमें शामिल बड़े खिलाड़ियों का चेहरा साफ करने में लगी है। पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि इस खेल में कोई एक मास्टर माइंड नहीं, बल्कि उनका एक नेक्सेस काम कर कर रहा था। इस रैकेट में एसएससी तथा टीसीएस यानि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के कुछ कर्मियों की भूमिका संदिग्ध है, जिन्हें पुलिस रडार पर ले रही है। अब तक पुलिस को जो इनपुट हाथ लगे हैं उसके अनुरूप आठ से दस लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। संख्या में इजाफा संभव है। इनमें कटिहार, वैशाली, नालंदा, पटना समेत सूबे के विभिन्न जिले के माफिया के इन्वोल्मेंट की बात सामने आ रही है। पुलिस नेक्सेस में शामिल लोगों की भूमिका चिन्हित करने में लगी है। बताया जा रहा है कि कटिहार के रोशन की दोस्ती पटना में एक परीक्षा केन्द्र संचालक के साथ रही है। पटना में ही पूर्णिया में बहाली के खेल का गेम प्लान तय किया गया। जिसके बाद एक्जाम फिक्सिंग के खेल को अंजाम दिया जा रहा है कि ऐन मौके पर पूर्णिया पुलिस ने इसका भंड़ाफोड़ कर दिया।
-जल्द हो सकती है और गिरफ्तारी:
-परीक्षा में सेटिंग के चल रहे धंधे का पर्दाफाश के बाद पुलिस स्पष्ट हो सके चेहरों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इनमें कुछ सफेदपोश भी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस उन चेहरों के खिलाफ ठोस साक्ष्य उपलब्ध करने में लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।