Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Meeting Educates Panchayat Representatives on Health Hygiene and Nutrition Day

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर दी जानकारी

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित कर पंचायत जनप्रतिनिधियों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोष

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।पूर्णिया पूर्व प्रखंड मुख्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित कर पंचायत जनप्रतिनिधियों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में प्रखंड प्रमुख जियाउल, उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रूपम, पंचायती राज पदाधिकारी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य, डिमिया छतरजान पंचायत के मुखिया अंगद मंडल,चांदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू वर्मा आदि मौजूद थे। बैठक में यूनिसेफ प्रखंड समन्वयक अंजनी मिश्रा उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को बताया कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के लिए पांच पंचायत जिसमें हरदा, चांदी, रजीगंज, गौरा, डिमिया छतरजान को चयनित किया गया है। चयनित सभी पंचायत में टीकाकरण कार्यक्रम स्थल पर निगरानी एवं जागरूकता के लिए सभी जनप्रतिनिधिओं का सहयोग बहुत ही जरूरी है। सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर होने वाले हर महीने के सात तारीख को गोदभराई कार्यक्रम एवं 19 तारीख को अन्नप्राशन कार्यक्रम में भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पर मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और वार्ड पंच का अधिकार है जहां वे हर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें