Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea Airport Civil Enclave Road Review Construction Updates and Future Plans

गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक फोर लेन रोड के लिए फाइनेंसियल बिड खुला

-930 मीटर रोड के निर्माण पर 14 करोड़ 35 लाख 50 हजार होगा खर्च पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पूर्णिया एयरपोर्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 19 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क की प्रगति की समीक्षा की गई। पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक चार लेन की सड़क बनाने हेतु निविदा प्रकाशित की गई थी। उक्त सड़क के निर्माण हेतु निविदा का वित्तीय बिड 17 जनवरी को खोला गया। तुलनात्मक विवरणी तैयार कर विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को विभाग से प्रथम चरण के निविदा का निष्पादन अविलंब पूर्ण कर चयनित एजेंसी से कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गया। गोवासी से पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव तक चार लेन सड़क की लंबाई 930 मीटर की होगी। इस सड़क के निर्माण कार्य 14 करोड़ पैंतीस लाख पचास हजार में पूर्ण होना है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता को द्वितीय चरण के सड़क निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कर विभाग को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता आरसीडी, आरडब्ल्यूडी को एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़कों को अविलंब चिन्हित कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। ताकि एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार से विलंब नहीं हो। जिलाधिकारी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के कार्य प्रगति की सभी पहलुओं की गहन अवलोकन किया गया।

-एएआई के वास्तुविद ने तैयार किया है पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन :

ज्ञात हो कि एएआई के वास्तुविद द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाईन तैयार कर लिया गया है। एएआई के वास्तुविद द्वारा अगले 30 से 40 वर्षों के फुट फॉल को ध्यान में रख कर डिजाइन तैयार किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट पर पांच एयरोब्रिज के निर्माण को भी डिजाईन में समाहित किया गया है। पूर्णिया एयरपोर्ट को स्टेट ऑफ द आर्ट एयरपोर्ट बनाया जाना है। पूर्णिया एयरपोर्ट में एप्रोन, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वॉटर एंड फायर टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फॉर्म, एडमिन ऑफिस, कमर्शियल प्लाजा, सर्फेस पार्किंग, एयरोब्रिज आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

-गतिरोध दूर करने 24 अगस्त को आये थे सीएम :

-पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु अधियाचना के आलोक में एएआई द्वारा विगत माह में ही गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ अधिगृहीत भूमि का हैंड ओवर ले लिया गया है। भूमि हैंडओवर के पश्चात चहारदीवारी निर्माण कार्य की प्रक्रिया तीव्र गति से की जा रही है। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 24 अगस्त को पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी थी। बैठक में मुख्यमंत्री के द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें