Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPublic Court Sessions Held in Baisi Resolved Land Disputes

जनता दरबार में सात मामले की सुनवाई

-फोटो-बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधान सहायक लिपिक मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी रोशन

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:44 AM
share Share

बायसी, एक संवाददाता। बायसी थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधान सहायक लिपिक मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी रोशन कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी ने सामूहिक रूप से की। अंचलाधिकारी गणेश पासवान ने बताया कि जनता दरबार में कुल सात जमीन विवाद संबंधित मामले की सुनवाई की गई जिसमें तीन मामले में आपसी सहमति बन जाने पर समझौता कर निष्पादन कर दिया गया। जबकि चार मामले में वादी एवं प्रतिवादी को जमीन विवाद संबंधित सभी कागजात लेकर शनिवार को प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया है। उधर, डगरूआ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अंचलाधिकारी योगेंद्र दास एवं थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सामूहिक रूप से की। अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में कुल 17 जमीन विवाद मामले की सुनवाई की गई। जिसमें वादी एवं प्रतिवादी द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजातों की जांच के उपरांत 15 मामलों का निष्पादन कर दिया गया। वहीं दो मामले में वादी एवं प्रतिवादी में आपसी सहमति नहीं बनने पर अगले शनिवार की तिथि निर्धारित की गई। जबकि थाना परिसर में देर शाम तक फरियादियों की भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें