Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPublic Court Resolves Four Cases in Srinagar Community Engagement Highlights

जनता दरबार में चार मामले का निष्पादन

श्रीनगर, एक संवाददाता। श्रीनगर, एक संवाददाता। श्रीनगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर चार मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी निकिता

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:43 AM
share Share

श्रीनगर, एक संवाददाता। श्रीनगर थाना परिसर में जनता दरबार लगाकर चार मामले का निपटारा किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी निकिता अग्रवाल एवं थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जनता दरबार में चार मामले सामने आया जिसमें चारों मामले का समाधान किया गया। सभी मामले में दोनों पक्ष की आपसी सहमति से मामले को सुलझाया गया।

------

-जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई :

जलालगढ़, एक संवाददाता।

जनता दरबार में तीन मामलों की सुनवाई हुई। जनता दरबार में अंचलाधिकारी सबीहुल हसन, थानाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार राय, एसआई सारिका कुमारी, ‌प्रखंड सीआई सुमन कुमार, राजस्व कर्मचारी सद्दाम अंसारी, आमीर हमजा उपस्थित थे। तीन मामलों में पहला मामला मो. जसीम और सोहराब निवासी गिर्दा, दूसरा मामला सुरेंद्र जमादार और विद्यानंद यादव निवासी गेहूंवा, तीसरा मामला बिंदुला देवी और रामानंद यादव निवासी हफनिया का जमीन विवाद का था। सभी मामलों का निष्पादन कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें