पूर्णियाकरणी सेना ने सांसद का पुतला दहन किया करणी सेना ने सांसद का पुतला दहन किया
-फोटो : 42:पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजपूत समाज के वीर महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजपूत समाज के वीर महाराणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर सोमवार को शहर के आरएन साह चौक पर यूपी के समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। बीते दिन संसद सत्र के दौरान लोकसभा में रामजी लाल सुमन ने महाराणा सांगा जिनका इतिहास के पन्नों में भी जिक्र है, उनका अपमान किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, इन्हीं शब्द को लेकर करणी सेना आक्रोशित है। विरोध प्रदर्शन में करणी सेना के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदेश सचिव अवधेश सिंह, प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजन कुणाल, छोटू सिंह, कुंदन सिंह, आशीष सिंह राजपूत, आतिश सनातनी, राणा सिंह, राजा सिंह, अनुभव चौहान, सुरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, विनीत कुमार सिंह, ठाकुर सोनू सिंह, आनंद कुमार सिंह, गुंजेश सिंह, मृत्युंजय महान, सुमित कुमार सिंह, यश कुमार, उदय कुमार, सोनी सिंह, गौरव सिंह, रोहन सिंह, संजीत कुमार सिंह आदि व्यक्ति मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।