वक्फ संशोधन बिल के विरोध में निकला जुलूस, सौंपा मांगपत्र
बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के नेतृत्व में वक्फ बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया। जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस हरेरामपुर चौक से बायसी चौक तक पहुंचा, जहां...

बायसी, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय के बायसी थाना क्षेत्र के हरेरामपुर चौक से बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के नेतृत्व में वक्फ बिल के विरोध में जुलूस निकाला गया। अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल राजिक ने की। जुलूस में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यह जुलूस एनएच 31 हरेरामपुर चौक से बायसी पश्चिम चौक, हिजला चौक से वापस बायसी चौक होते विधायक कार्यालय तक पहुंचा। जुलूस में अली अकबर, मुखिया प्रतिनिधि राशिद रजा, जिला परिषद प्रतिनिधि प्रवेज नाज, हसनैन रजा, मो. अजहर, मो. अनीश, शाहबाज आलम, मुकर्रम अरशद, मो. रौनक आदि शामिल थे। इसके बाद जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण ने एसडीएम को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा। विधायक ने कहा कि मांग पत्र में वक्फ अधिनियम की धार तीन (आर)(1) से सामाजिक सद्भाव बिगड़ सकता है। इसमें नया प्रावधान लाया गया है। यदि कोई विवाद उठना है तो जिला पदाधिकारी को अंतिम अधिकार दिया गया है जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है। विधायक ने कहा कि संशोधन से वक्फ करने का अधिकार समाप्त कर दिया गया है। साथ ही धारा 108 एवं 108 (ए) के विलोपन से वक्फ कानून की शक्ति कमजोर हो जाएगी। वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को सदस्य बनाने का प्रावधान किया गया है जो भारतीय संविधान के विपरीत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।