Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsProtest Against Mahananda Phase Two Local Leaders Unite for Community Welfare

महानंदा फेस टू को लेकर जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

बायसी, एक संवाददाता। अनुमंडल के चरैया पंचायत में पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने नेतृत्व में बांध रोको संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय जनसभा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 Feb 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
महानंदा फेस टू को लेकर जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

बायसी, एक संवाददाता।अनुमंडल के चरैया पंचायत में पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने नेतृत्व में बांध रोको संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजन में कांग्रेस पार्टी के किशनगंज सांसद डॉ मो. जावेद आजाद, एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, राजद के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान, कोचाधामन विधायक इजहार अशरफी एवं पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ अन्य दलों के भी दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल और कोसी की जनता एक हो तो सीमांचल और कोसी की तकदीर बदल देंगे। उन्होंने बाहरी लोगों को सत्ता से बाहर रखने की अपील की। महानंदा फेज टू के बारे में कहा कि महानंदा फेज टू से अधिकांश लोगों का घर बांध के अंदर चला जाएगा। कुछ लोगों का खेत जरूर बच जाएगा लेकिन जब घर ही नहीं रहेगा तो खेती का जमीन का क्या होगा? उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद लोकसभा सत्र में महानंदा वेसिंग फेस टू को उठाया जाएगा। किशनगंज कांग्रेस सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने कहा कि विभाग के द्वारा नोटिस दिया जा रहा है जिससे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है उन्होंने सभी लोगों को एकजुट होकर अपनी बातों को मजबूती से रखने की बात कही। ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अमौर विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि सरकार सीमांचल के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। आज गंगा नदी में बड़े-बड़े पुल बन रहे हैं लेकिन जब सीमांचल की बात होती है तो केवल आश्वासन दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बांध रोकने के लिए सभी एकजुट होकर विरोध करेंगे और वह आम जनता के साथ खड़े रहेंगे। पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने कहा कि महानंदा वेसिंग फेज टू के निर्माण से सबसे अधिक क्षति बायसी को होगा, क्योंकि बायसी में नदियों का जाल बिछा हुआ है। महानंदा फेस टू से इलाका बर्बाद जो जाएगा। इलाके को बचाने के लिए नदी किनारे में बॉर्डर पिचिंग किया जाए ताकि आबादी को नुकसान नहीं हो और लोगों को राहत मिलेगी। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि गुलाम शरबर, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान, इसराइल आजाद, सैयद शमसुद्दीन, अब्दुल राजिक, अबु बकर, अरुण यादव राजेश यादव, जफर आलम, शबनूर आलम, बदरे आलम, जावेद आलम, आदिल आलम एवं अबु साले आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें