Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPromotion of Urdu Language in Purnia Community Meeting Highlights Importance of Urdu Education

उर्दू, फारसी एवं अरबी भाषा के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री तक लगाई जायेगी फरियाद

-अंजुमन तरक्की ए उर्दू बिहार की पूर्णिया ईकाई की बैठक में वक्ताओं ने प्रकट किये विचार पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंजुमन तरक्की ए उर्दू बिहार के

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 9 Jan 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंजुमन तरक्की ए उर्दू बिहार के पूर्णिया ईकाई का एक बैठक आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता पूर्णिया कालेज के अध्यापक डॉ मो मुजाहिद हुसैन ने की। बैठक का संचालन संयुक्त सचिव मो आजम रब्बानी ने की। बैठक में विशिष्ट अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.मो.आफताब आलम, सम्मानित अतिथि एहसान काशमी व शहजाद अर्शी रहें। वहीं मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विशेष आमंत्रित सदस्य मो वसीम कमाली रहे। अंजुमन तरक्की ए उर्दू बिहार के पूर्णिया ईकाई की बैठक में कहा गया कि उर्दू तरक्की ए उर्दू के लिए सबको जागना होगा और बिहार सरकार की ओर से उर्दू, फारसी एवं अरबी संबंधित जो मसला है, उसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाना होगा। उर्दू हिन्दुस्तान की जुबान है। जो मिश्री से ज्यादा मीठी हैं। प्रो.मो.आफताब आलम ने कहा कि उर्दू ऐसी जुबान जिसके बिना हिन्दी अधूरी है। उर्दू और हिंदी सहोदर बहन है। जिसने उर्दू को लिखना, पढ़ना और बोलना सीख लिया उसके लिए और भी जुबान सीखना आसान है। इरफान कामिल ने कहा कि उर्दू हिन्दुस्तान की तहजीब है,जिसकी तरक्की जरूरी है। मुख्य अतिथि मो वसीम कमाली ने कहा कि उर्दू हमारी देश की संस्कृति व सभ्यता की पहचान है, जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हजारों हजार की संख्या में उर्दू, फारसी और अरबी शिक्षकों की बहाली कर रहे हैं, फिर भी सीटें खाली रह जाती हैं। मुस्लिम भाईयों से गुजारिश की जो पहले उर्दू की सभ्यता और संस्कृति थी, उसे फिर से जमीन पर उतारना जरूरी है। साथ ही मदरसा को पहले जैसे सुबह-शाम बच्चे को विशेष रूप से सुनिश्चित कर पढ़ाया लिखाया जाता था, फिर शुरू करने की जरूरत है। वसीम कमाली ने पूर्णिया वासियों से गुजारिश की कि वे अपने बच्चों को उर्दू जुबान में तालीम दें, क्योंकि उर्दू हमारी हिन्दुस्तान की जुबान है। उर्दू अखबार और रिसाला जरूर खरीदें और पढ़ें। कार्यालय में आवेदन उर्दू में जरूर दें। अपनी अपनी घर और दुकानें में नेम प्लेट उर्दू में लिखवाएं। ‌ रोज़मर्रा की जिंदगी में उर्दू की बोल चाल करें। बैठक में नूर अख्तर हाशमी,मो दानिश अजमल व मो परवेज़ आलम इत्यादि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें