Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPreparations for Mahashivratri Intensify at Historic Shiv Temple in Tikapatti

नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर जिले में सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शुमार :

महाशिवरात्रि के लिए रूपौली के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। श्री श्री 108 नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर का रंग रोगन और सजावट लगभग पूरी हो चुकी है। इस दिन श्रद्धालु दूर-दूर से जल अर्पित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 24 Feb 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर जिले में सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शुमार :

रूपौली, एक संवाददाता। महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर के रंग रोगन के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाने का काम किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक धरती टीकापट्टी स्थित श्री श्री 108 नर्मदेश्वर नाथ महादेव मंदिर जिले में सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शुमार है। मंदिर का रंग रोगन के साथ ही सजाने का काम लगभग पूर्ण कर लिया गया है। मंदिर में महाशिवरात्रि पर आकर्षक झांकी के साथ शिव विवाह को लेकर बारात निकाली जाती है। ऐसे तो पूजा पाठ करने वाले भक्तों का तांता यहां हर एक दिन लगा रहता है लेकिन महाशिवरात्रि को लेकर काफी संख्या में स्थानीय के साथ ही दूर दूर से श्रद्धालु इस शिव मंदिर में जल अर्पित कर भगवान भोलेनाथ को खुश करते हैं । इस महादेव मंदिर के बारे में स्थानीय बुजुर्गों ने बताया कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से यहां पूजा अर्चना करते हैं, उसकी मनोकामना भगवान भोले अवश्य पूरी करते हैं। बताया जाता है कि स्थानीय ठिठरू मंडल ने 1938 में इस मंदिर की नींव रखी थी और 1947 में मंदिर का नर्मिाण कार्य पूर्ण हुआ था। टीकापट्टी पहुंचने से पूर्व दूर से ही मंदिर दिखाई पड़ने लगती है जो देखकर लोग अनुमान लगा लेते हैं कि टीकापट्टी अब पहुंचने वाले है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें