Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाPreparation for Chhath Mahaparv Begins in Purnia After Diwali

छठ व्रतियों का गंगा स्नान, पांच को नहाय खाय

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली समाप्त होने के साथ पवित्र पर्व छठ महापर्व की तैयारी शुरु हो गई है। छठ पर्व

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 3 Nov 2024 12:57 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली समाप्त होने के साथ पवित्र पर्व छठ महापर्व की तैयारी शुरु हो गई है। छठ पर्व से पूर्व व्रतियों ने स्नान शुरु कर दिया है। श्रद्वालु सुविधा अनुकुल गंगा स्नान से लेकर सौरा नदी स्नान करने में लग गए हैं। गंगा स्नान को लेकर भीड़ से बचने के लिए श्रद्वालु पहले से अपनी सुविधा के अनुकुल निकलने लगे हैं। शनिवार को भी कई मुहल्लों से व्रतियों ने वाहनों के जरिए गंगा स्नान के लिए निकले। यह नजारा कई जगहों पर देखी गई। हालांकि गंगा स्नान के लिए श्रद्वालु पहले से निकल रहे हैं मगर दीपावली और काली पूजा संपन्न होने के साथ व्रतियों में नदी स्नान करने को लेकर तेजी आ गई है। व्रती सुविधा के अनुकुल न केवल गंगा स्नान के लिए मनिहारी घाट बल्कि भागलपुर घाट तक जा रहे हैं। इधर, जिले के चर्चित सौरा नदी में भी व्रतियों का स्नानादि कार्यक्रम शुरु है। पूर्णिया सिटी काली मंदिर के समीप स्थित सौरा नदी के समीप व्रतियों का स्नान के लिए भीड़ सुबह से लगना शुरु हो गया है।

...नहाय खाय के साथ शुरु होगा छठ महापर्व:

सबसे पवित्र पर्व छठ महापर्व पांच को नहाय खाय के साथ शुरु हो जायेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल काली मंदिर के पूरोहित पंडित दुर्गानन्द ठाकुर ने बताया कि पांच नवम्बर को नहाय खाय के साथ पर्व शुरु है। 6 नवम्बर को खरना और 7 नवम्बर को शाम का अर्ध्य और 8 नवम्बर की सुबह का अर्ध्य के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जायगा। इसके लिए श्रद्वालु अभी से पर्व में लगने वाले सामग्री की खरीद शुरु कर दिया है। छठ महापर्व को लेकर शहर के बाजार भी सजने लगे हैं। पूजन सामग्री की दुकानों से लेकर फलों की दुकानों पर अभी से श्रद्वालुओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है। इसके लिए अभी से खुश्कीबाग का फल बाजार में श्रद्वालुओं की खुब भीड़ लग रही है। श्रद्धालु केले से लेकर केतारी और नींबू के फल समेत अन्य छोटे फलों की खरीददारी में भी जुट गए हैं। इसके साथ- साथ पूजन सामग्री की दुकानों पर टोकरी, सूप, डाला के सामग्री भी बिकने लगे हैं।

...छठ महापर्व के उपवास में व्रती रखें खास ख्याल:

छह नवम्बर को खरना पर्व के साथ छठ व्रति का उपवास शुरु हो जायगा। ऐसे में उन व्रतियों को खास ध्यान रखना है जो डायबिटीज या फिर हाईपर टेंशन रोग से ग्रसित हैं। फिजिशियन चिकित्सक डॉ बीपी अग्रवाल बताते हैं कि सामान्य मरीज को उपवास में किसी तरह की परेशानी नहीं है, लेकिन ऐसे व्रती जो डायबिटीज या फिर उच्च रक्तचाप के शिकार हैं। ऐसे मरीज को खास ध्यान रखने की जरूरत है। चिकित्सक बताते हैं की यदि डायबिटीज है तो खरना पर्व तक दवा का सेवन कर लें। ताकि समय अंतराल कम हो जाय और फिर निस्तारण के साथ दवा का सेवन कर लें और जरूरत महसूस होने पर जांच और चिकित्सकीय सलाह जरूर ले लें। हाईपर टेंशन वाले मरीज उपवास में भी दवा का सेवन कर सकते हैं। ऐसे उपवास से पूर्व पानी का अधिक से अधिक सेवन करें ताकि डीहाईड्रेशन से बचे रह सकें।

....सुरक्षा के लिए सभी घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य युद्धस्तर पर :

महापौर प्रतिनिधि सह समाजसेवी जितेंद्र यादव ने शनिवार को विभिन्न छठ घाटों का मुआयना किया। उन्होंने सौरा नदी सिटी कालीबाड़ी में स्थित चारों घाट, मिलनपाड़ा काली मंदिर स्थित छठ पोखर, दमका नहर छठ घाट, पक्की तालाब सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए वस्तुस्थिति से महापौर विभा कुमारी को अवगत कराया। शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए तैयारी का जायजा लिया था। महापौर विभा कुमारी ने बताया कि नगर निगम द्वारा छठ पूजा को लेकर काफी पहले से तैयारी शुरू कर दी गई है। हमलोगों विभिन्न वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ घूम-घूमकर छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं। इस वर्ष नदियों का जलस्तर अधिक है, जिसकों लेकर सभी घाटों पर बैरिकेडिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। सिटी घाट सहित कई जगहों पर बैरिकेडिंग का कार्य पूरा भी हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें