Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPractical Exams for UG Session 2024-28 Begin at 16 Centers in Purnia University Area

स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम 31 दिसंबर से पूर्व होगा घोषित

-पूर्णिया विश्वविद्यालय की निगरानी में 16 दिसंबर तक चलेगी प्रथम सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सत्र 2024-28 प्रथम

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 16 Dec 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सत्र 2024-28 प्रथम सेमेस्टर बीए एवं बीएससी का प्रायोगिक परीक्षा कराने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के 16 महाविद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां 12 दिसंबर से प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो चुकी है,जो 16 दिसंबर को समाप्त होगी। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन मूड में है। सभी प्रायोगिक परीक्षा केंद्र को हिदायत दी गयी है कि यदि किसी भी प्रायोगिक परीक्षा केंद्र से अवैध उगाही करने का साक्ष्य के साथ मामला सामने आया तो उस परीक्षा केंद्र पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में बने प्रायोगिक परीक्षा केंद्र पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का भी पैनी नजर बना हुआ है और परीक्षा विभाग मॉनिटरिंग कर रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय ने बताया कि इस बार यूजी सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर के प्रायोगिक परीक्षा में कोई गड़बड़ियां नहीं हुई है। किसी भी प्रकार का प्रायोगिक परीक्षा को लेकर कोई भी अवैध उगाही करने की शिकायत नहीं मिली है। प्रायोगिक परीक्षा में कोई धांधली नहीं हो रही है। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त माहौल में सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा चल रही है। प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत 31 दिसंबर से पूर्व ही स्नातक प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूर्णिया विश्वविद्यालय में युद्ध स्तर पर चल रही है।

-पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले में बनाए गए हैं प्रायोगिक परीक्षा केंद्र :

कटिहार जिला में डीएस कॉलेज कटिहार को मनोविज्ञान, भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान , एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार को गृह विज्ञान एवं संगीत,केबी झा कॉलेज कटिहार को भूगोल एवं सीताराम चमरिया कॉलेज कटिहार में गृह विज्ञान का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अररिया जिला के अंतर्गत आने वाले वाईएनपी कॉलेज रानीगंज गृह विज्ञान ,जेडीएसएस कॉलेज फारबिसगंज संगीत, अररिया कॉलेज अररिया गृह विज्ञान और मनोविज्ञान एवं फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज मनोविज्ञान विषय का प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पूर्णिया जिला के अंतर्गत आरएल कॉलेज माधवनगर और एमएल आर्य कॉलेज कसबा भूगोल विषय,पूर्णिया महिला कॉलेज और एजेएम कॉलेज को गृह विज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सिर्फ महिला महाविद्यालय पूर्णिया को संगीत का प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एमएल आर्य कॉलेज और जीएलएम कॉलेज बनमनखी मनोविज्ञान एवं पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं आरएल कॉलेज माधव नगर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।वहीं किशनगंज जिला में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं जन्तु विज्ञान और आरकेएसएम कॉलेज किशनगंज गृह विज्ञान, संगीत ,भूगोल एवं मनोविज्ञान का प्रायोगिक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें