पौष पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का किया गया आयोजन
भवानीपुर के खरकट्टा, बलिया और रायपुरा घाटों पर पौष पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में स्नान कर देवताओं को प्रसाद अर्पित किया। मेला में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की...
भवानीपुर, एक संवाददाता। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर मेला का आयोजन किया गया। भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के खरकट्टा घाट, बलिया घाट एवं रायपुरा घाट में सार्वजनिक सहयोग से देव प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है। इन तीनों घाट के नजदीक मेला का आयोजन किया गया है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में स्नान कर देवताओं को प्रसाद चढ़ाया। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मेला में दैनिक उपयोग के सामानों की खरीदारी की। वहीं खरकट्टा घाट मेला में लोगों के लिए आयोजन कमेटी के द्वारा रामधुन एवं रात्रि जागरण का आयोजन भी किया गया। मेला को सफल बनाने में स्थानीय लोगों का सहयोग बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।