सीमांचल में दलान-मचान नहीं अब पंचायत सरकार भवन में डाकघर
-पूर्णिया जिला में पंचायत सरकार भवन में डाकघर का संचालन पूर्णिया, वरीय संवादददाता। सीमांचल में अब गांवों में दलान और मचान पर नहीं बल्कि पंचायत सरकार
पूर्णिया, वरीय संवादददाता।सीमांचल में अब गांवों में दलान और मचान पर नहीं बल्कि पंचायत सरकार भवन में डाकघर नजर आयेगा। पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में आमजनों को डाक सुविधा के साथ-साथ बैंकिंग सुविधा एवं अन्य सीएससी सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। सीमांचल में पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोलने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। डाक विभाग के प्रस्ताव पर पंचायतीराज विभाग ने अमल करना शुरू कर दिया है। कई पंचायत सरकार भवन में डाकघर के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है जबकि कई स्थानों पर यह प्रक्रियाधीन है। निकट भविष्य में सभी डाकघर पंचायत सरकार भवन से ही चलेंगे। डाक विभाग के पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि पंचायतीराज विभाग को पंचायत सरकार भवन में पोस्ट आफिस खोलने का प्रस्ताव दिया गया था। इस पर पंचायतीराज विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव मिहिर सिंह ने पहल करते हुए सरकार से यह प्रस्ताव मंजूर कराया था। अब पंचायत सरकार भवन में पोस्ट आफिस का संचालन होगा। संचालित पोस्ट आफिस से लोगों को 62 तरह की डाक सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं। बैंकिंग सेवाएं, डाक बीमा सेवाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवाएं, कॉमन सर्विस सेंटर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल जमा करने आदि की सुविधाएं सम्मिलित हैं। जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों में पोस्ट आफिस की शुरुआत की जा चुकी है। जिले में लगभग 35 डाकघर पंचायत भवन में खोले गए हैं। आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ेगी। पंचायत सरकार भवन में एक छत के नीचे जनता को कई तरह की सुविधा मिलेगी।
------
...सीमांचल में डाकघर पंचायत सरकार भवन में हुए शिफ्ट :
पूर्णिया जिला में रामपुर, मल्हरिया, मालोपारा, झवारी, गढ़िया बलुआ, धरहरा, खुट्टी धुनैली, लाठी, चम्पावती, मुगलिया पुरदंहा ईस्ट, कुआड़ी, बिशनपुर, एकम्बा, चक, मजरा, सझेली, बनगामा, सिरसा, तालबाड़ी, घोड़दौड़, बसंतपुर पंचायत सरकार भवन में डाकघर शिफ्ट किया जा चुका है। इसी तरह अररिया जिला में बनगामा, खवासपुर, शंकरपुर, अछरा, किरकिचिया, हरिपुर, कनखुड़िया, बेलसरा, आमगाछी, धोबिनिया, भगवानपुर, कुर्साकांटा, औराही पूरब, बरदाहा में डाकघर का पंचायच सरकार भवन में संचालन हो रहा है। कटिहार और किशनगंज जिला में भी एक दर्जन से अधिक डाकघरों का संचालन पंचायत सरकार भवन में शुरू हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।