नकली खाद के मामले में शामिल अन्य लोगों की जल्द होगी गिरफ्तारी
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी एस डीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रविवार को नकली खाद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।
बनमनखी, संवाद सूत्र।बनमनखी एस डीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रविवार को नकली खाद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बनमनखी के हल्दीबाड़ी के वार्ड नंबर 21 में नमक से पोटाश खाद निर्माण करने की गुप्त सूचना मिली थी। जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह, कृषि समन्धयक सह उर्वरक निरीक्षक कुमार सचिन तथा बनमनखी पुलिस में शामिल पु०नि० सह थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि वीरेंद्र कुमार यादव तथा सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने अवैध गोदाम पर छापेमारी किया। इस दौरान वहां उपस्थित तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। साथ ही छापामारी के क्रम में पकड़े गये संचालक शंकर कुमार गुप्ता पिता रंजीत प्रसाद गुप्ता निवसी वार्ड नं. 9 नगरपरिषद बनमनखी तथा गोदाम परिसर में लगा पिकअप वैन के साथ चालक मुकेश कुमार पिता गोविंद यादव, निवासी खुरदा कचहरी टोला, थाना-कुमारखंड जिला-मधेपुरा तथा एक लेवर मंजेश कुमार पिता हरदेव शर्मा निवासी धोकरधारा को गिरफ्तार किया गया। जिस जमीन पर उर्वरक का अवैध कारोबार हो रहा था वह जमीन धीमा गांव के दिनेश मंडल का है। छापामारी के क्रम में गोदाम में 41 बोरा पोटाश तथा गाड़ी पर लदे 80 बोरा पोटाश कुल 121 बोरा पोटाश मिला जिसपर इंडियन पोटाश लिमिटेड कम्पनी का लेवल है। वहीं 350 बैग खाली नमक का बोरा, आयरन ऑक्साइड का 17 खाली पैकेट तथा भरा दो पैकेट, एक वजन नापने वाला मशीन तथा एक बेलचा पाया गया। जब्त उर्वरक का नमूना जांच के लिए प्रयोगशला में भेजा जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गृह में शामिल कई व्यक्ति के नाम सामने आए हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है तथा जमीन पर अवैध गोदाम को सील करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।