एक वर्ष बाद भी दारोगा के गायब पिस्टल की नहीं मिली जानकारी
फॉलोअप...... भवानीपुर, एक संवाददाता। पिछले वर्ष पौष पूर्णिमा मेला के दौरान दारोगा के गायब पिस्टल का पता एक वर्ष बाद भी नहीं चल सका है। दारोगा के गाय
भवानीपुर, एक संवाददाता। पिछले वर्ष पौष पूर्णिमा मेला के दौरान दारोगा के गायब पिस्टल का पता एक वर्ष बाद भी नहीं चल सका है। दारोगा के गायब पिस्टल का अभी तक पता नहीं चलने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस अपनी सरकारी पिस्टल एक वर्ष में नहीं ढूंढ पाई तो वह लोगों की सुरक्षा व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि पिस्टल गायब होने के बाद बलिया एवं भवानीपुर पुलिस के द्वारा कई गांवों के दर्जन भर से ज्यादा संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई थी। कई जगहों पर छापेमारी भी हुई। इसके बावजूद पुलिस पिस्टल को नहीं खोज सकी। .....क्या है मामला:
पौष पूर्णिमा मेला के दौरान भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया थाना में कार्यरत दारोगा अरविंद राय की सरकारी पिस्टल बदमाशों ने गायब कर दिया था। मेला के दौरान रंगारंग प्रोग्राम के दौरानदो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने वे भीड़ में घुस गए थे। इसी दौरान मौका देखकर बदमाशों ने उनका सरकारी पिस्टल गायब कर दिया। इस घटना के एक वर्ष बाद भी पिस्टल ढूढने में पुलिस कामयाब नहीं हुई है।
.....बोले अधिकारी :
दरोगा के गायब पिस्टल की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कई प्रकार के सूत्रों से भी इसका पता लगाया जा रहा है परंतु अभी तक रिकवरी नहीं हो पाई है। गायब पिस्टल को बरामद करने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है ।
-संदीप गोल्डी, एसडीपीओ धमदाहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।