पुलिस को छका रहे हैं आरोपी
-छायाकार नीलांबर यादव हत्याकांड पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छायाकार नीलांबर यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस को छका रहे हैं। मसलन हत्या
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छायाकार नीलांबर यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी पुलिस को छका रहे हैं। मसलन हत्याकांड के पंद्रह दिनों से ऊपर बीत जाने के बाद भी पुलिस फरार चल रहे एक भी आरोपी की तलाश नहीं कर पायी। पुलिस ने अब तक आधे दर्जन के करीब स्थानों पर छापामारी की है। कुछ स्थानों पर आरोपी परिवार के सदस्यों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी के साथ पुलिस ने छापा मारा, लेकिन वहां भी उसे निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में इस बात की संभावना को बल मिल रहा है कि पुलिस की गतिविधि की जानकारी आरोपियों को मिल रही है। इस बीच दिवंगत छायाकार की पत्नी स्वीटी कुमारी एवं भाई पीतांबर ने एसपी कार्तिकेय के शर्मा से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी ने उन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया। साथ ही फरार रहने की स्थिति में मामले में न्यायालय से वारंट लेने से लेकर आरोपियों के घर की कुर्की- जब्ती तक की मांग का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।