Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Solve Women s Murder Case in Purnia Arrest 55-Year-Old Accused

पहले किया रेप, फिर गला दबाकर कर दी हत्या

पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में महिला हत्याकांड का मामला सुलझा लिया गया है। पुलिस ने 55 वर्षीय आजाद अली को गिरफ्तार किया है, जिसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपी ने बताया कि उसने दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 12 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बायसी थाना क्षेत्र में घटित महिला हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने पचपन साल के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बायसी के ताडाबाड़ी निवासी आजाद अली के रूप में हुयी है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि धराए आरोपी ने घटना में अपनी संलप्तिता स्वाकार कर ली है। उसने पुलिस को बताया है कि महिला को बुला कर पहले दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बारी-बारी से रेप किया, फिर साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गयी। हत्या के उपरांत शव को गाड दिया गया। पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।

.....मृतका की मां ने दर्ज कराया था मामला:

अमौर थाना क्षेत्र की मृतका की मां ने 22 नवंबर को बायसी थाना में मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि धराया आरोपी मृतका का पूर्व से सम्पर्कित रहा था। योजना के मुताबिक आरोपी अपने दे सहयोगियों के साथ महिला को बुलाकर बारी-बारी से रेप किया, फिर हत्या के उपरांत शव को बालू में गाड दिया गया और सभी फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें