छापेमारी में घर से मिला दो कट्टा एवं जिंदा कारतूस
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से दो अग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस के रेड की भनक लगत
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक घर से दो अग्नेयास्त्र एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस के रेड की भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि शनिवार को बनमनखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थानाक्षेत्र के बेलाचंद गांव निवासी पंकज साह पिता विजय साह उर्फ बीजू साह अपने घर में अवैध अग्नेयास्त्र छिपा कर रखा है। इस पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पंकज साह की पत्नी घर में मौजूद थी। तलाशी के दौरान घर से दो कट्टा तीन कारतूस का खोखा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। छापेमारी दल में बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कमल कुमार व सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे। ज्ञात हो कि दस दिन पूर्व पुलिस ने इसी बेलाचंद गांव में शंकर पोद्यार के घर से एक कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो खाली मैगजीन एवं 10 जिंदा कारतूस बरामद किया था तथा मौके से शंकर पोद्दार को भी गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।