घर के पीछे से विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर के पीछे से विदेशी शराब जब्त की। छापामारी के दौरान धंधेबाज सोनू कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है और उसके खिलाफ...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 5 Jan 2025 12:11 AM
कसबा, एक संवाददाता। कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कसबा नगर परिषद के गढ़बनैली सरोचिया स्थित एक घर के पीछे से छिपाकर रखी विदेशी शराब को जब्त किया। वहीं धंधेबाज मौक से फरार हो गया है। बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी भरत पासवान के नेतृत्व में गढ़बनैली सरोचिया निवासी सोनू कुमार उर्फ मट्टिू कुमार के घर छापामारी की गई। उसके घर के पीछे से दस लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस के आते ही देखकर सोनू कुमार मौके से भाग निकला। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।