Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Raids in Kasba 55 890 Liters of Illegal Foreign Liquor Seized

घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

-पुलिस को चकमा देकर एक व्यक्ति घर से फरार कसबा, एक संवाददाता। जिले में अवैध देशी व विदेशी शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जा रही है। सोमवार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 15 Jan 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on

कसबा, एक संवाददाता। जिले में अवैध देशी व विदेशी शराब के विरूद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जा रही है। सोमवार की रात्रि कसबा पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कसबा नगर परिषद वार्ड सात में 16 सूर्य भगवान रोड स्थित मुकेश कुमार साह पिता राजेन्द्र प्रसाद साह के घर छापामारी कर घर से 55.890 लीटर विदेशी शराब बरामद की। वहीं एक व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि रात्रि समय गुप्त सूचना के आधार पर सूचना का सत्यापन के बाद छापामारी दल में पुअनि प्रीति भारती, संजय कुमार, गृहरक्षक मिथिलेश कुमार, मनोहर कुमार ने मुकेश कुमार साह के घर छापामारी की। छापमारी हेतु पुलिस के पहुंचते ही एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया। किन्तु व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर घर से भागने में सफल रहा। घर की तलाशी के दौरान अलग अलग ब्रांड के विदेशी शराब बरामद की गयी। कुल 55.890 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। विदेशी शराब को विधिवत जब्त कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें