Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Investigates SSC Exam Rigging Key Arrests and Suspected Roles Unveiled

मुख्य आरोपियों का डिटेल मंगाकर संपर्क खंगालने में जुटी पुलिस

-फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल की तह तक पहुंचने में पुलिस लगी हुई है। अब तक खेल के मुख्य आरोपियों कटिहार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 22 Nov 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल की तह तक पहुंचने में पुलिस लगी हुई है। अब तक खेल के मुख्य आरोपियों कटिहार के रोशन मंडल एवं वैशाली के विवेक कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर ही रखी है। उसके डिटेल्स मंगाकर उनके संपर्क की जानकारी भी इकट्ठी की जा रही है। पुलिस का मानना है कि अब तक आए नामों के अलावा एसएससी तथा टीसीएस के कुछ कर्मियों की भूमिका तो संदिग्ध हैं ही, खेल में कुछ और नए चेहरे आएंगे। मसलन टेक्नीकल जांच के सहारे उनके संपर्क के लोगों तक पहुंचने की भी फिराक में है। पुलिस की ओर से मामले में जल्द नए खुलासे का दावा किया जा रहा है। -- रोशन के नालंदा कनेक्शन पर पुलिस की तफ्तीश:-

कटिहार के रोशन के नालंदा कनेक्शन पर पुलिस तफ्तीश चल रही है। बताया जा रहा है कि रोशन कुमार मंडल के रिश्तेदार नालंदा में हैं। इस खेल में उनकी भूमिका है या नहीं, इसपर पुलिस की नजर बनी हुई है। साथ ही पूर्णिया के लोकल लिंकेज पर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि एसएससी एवं टीसीएस के किन कर्मियों से रोशन मंडल एवं विवेक कुमार की सेटिंग हुई थी। वैसे अब तक पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि एसएससी की ओर गठित उड़नदस्ता टीम में शामिल सदस्यों की भूमिका पूरी संदिग्ध है। चर्चा इस बात की है कि उड़नदस्ता टीम की सेटरो की प्रति परीक्षार्थी एक डील तय हुई थी, जिसके चलते टीम जांच के नाम पर औपचारिकता निभा कर वापस चली गयी थी। परन्तु डील कितने की थी, इसकी कोई भनक नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें