Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Interrogates 15 Accused in SSC Exam Rigging Case Warrants Issued

रिमांड पर लिए गए एसएससी परीक्षा सेटिंग के आरोपियों ने खोले कई महत्वपूर्ण राज

-फॉलोअप :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को लेकर पूछताछ की है। जिसमें टीसीएस एवं आ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 18 Dec 2024 11:35 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।एसएससी परीक्षा में सेटिंग के खेल के मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को लेकर पूछताछ की है। जिसमें टीसीएस एवं आरटीएनऐस के कर्मचारी, फर्जी एवं मूल परीक्षार्थी शामिल हैं। दो लॉट में रिमांड पर लिए गए आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी दी है। खास कर धराए और अब तक नाम आए आरोपियों के अतिरिक्त सात-आठ महत्वपूर्ण चेहरे तथा सेटिंग के खेल में उनकी भूमिका को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। पूछताछ के बाद पुलिस ने रिमांड पर लिए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है। आरोपियों से पूछताछ में नये खुलासे के बाद पुलिस ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। --मास्टर माइंड के खिलाफ वारंट निर्गत, इश्तेहार की चल रही तैयार:

-सेन्टर संचालक रोशन कुमार मंडल एवं उसके एक साथी विवेक कुमार पर पुलिस की लगातार दबिश बढ़ रही है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट ले लिया है। परन्तु अब तक वे भूमिगत चल रहे हैं। वारंट लेने के बाद पुलिस दोनों के खिलाफ कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट से इश्तेहार की तैयारी में है। इतना ही नहीं पुलिस इनको ढूंढ निकालने के लिए हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।

-मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्त की चल रही जांच:

-एसएससी की परीक्षा में सेन्टर पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सुरेश प्रसाद यादव के मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूर्णिया विश्वविद्यालय से सुरेश प्रसाद यादव के आरएल कालेज माधव नगर के सम्बन्ध की जांच कर रही है। साथ उन्हे मजिस्ट्रेट बनाने को लेकर भी जांच चल रही है। बता दें कि मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त सुरेश प्रसाद यादव के आवेदन के आलोक में परीक्षा से मुतल्लिक फर्जीवाड़े की एफआईआर साइबर थाना में दर्ज की गयी है।

-बोले एसपी :

-रिमांड पर लिए गए आरोपियो ने अन्य व्यक्तियों के नाम बताए हैं। जिसपर अनुसंधान चल रहा है।

-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी पूर्णिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें