पूर्णिया में सेन्टर से जुड़े एसएससी व टीसीएस के दस्तावेज खंगालेगी पुलिस
-फॉलोअप :पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा के लिए बनाए गए डिजिटल सेन्टर को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। परीक्षा आयोज
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में एसएससी की परीक्षा के लिए बनाए गए डिजिटल सेन्टर को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। परीक्षा आयोजित करने वाले केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग एवं टीसीएस से पुलिस ने पूर्णिया के सेन्टर से जुड़े तमाम दस्तावेजों की मांग की है। इन दस्तावेजों को खंगाल कर पुलिस सेन्टर से जुड़े राज को उजागर करने के फिराक में है। खासकर टीसीएस से सेन्टर आवंटित करने के लिए निर्धारित मापदंड से जुड़े दस्तावेजों की मांग की गयी है। बताया जा रहा है कि सेटिंग के सहारे आयोजित की जा रही परीक्षा के लिए टीसीएस के कर्मियों के साथ सेटिंग कर पूर्णिया में सेन्टर डलवाने की पहले ही रैकेट के सदस्यों ने योजना बनाई थी। मसलन पुलिस टीसीएस से सेन्टर आवंटित करने के लिए जरूरी अहर्ता एवं इसमें कमी को लेकर जांच के बाद टीसीएस के कर्मियों की भूमिका के नतीजे पर पहुंचेगी। फिलहाल पुलिस एसएससी की उड़नदस्ता टीम की ओर से महज औपचारिकता निभाने सम्बन्धी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस सेन्टर पर बायोमैट्रिक हाजरी एवं ऑनलाइन समेत तमाम डिवाइसों की जांच भी कर रही है।
-एसएससी के कर्मी से पूछताछ:-
-एसएससी प्रयागराज (इलाहाबाद) से आए एक कर्मी से पुलिस ने लम्बी पूछताछ की है। उससे पूछताछ के दौरान क्या इनपुट निकलकर सामने आया, यह फिलहाल डिस्क्लोज्ड नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि अब तक पूछताछ में जो बातें सामने आयी है, उनका मिलान करने तथा सेटिंग खेल के पीछे अन्य खिलाड़ियों तक पहुंचने के लिए कटिहार के रोशन कुमार मंडल एवं वैशाली के विवेक कुमार की गिरफ्तारी को महत्वपूर्ण मान सभी संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस को यह भनक लगी है कि रोशन कुमार मंडल का पुराना नाता नालंदा से रहा है। पुलिस नालंदा से रोशन के रिश्ते को खंगालने में लगी है। यह माना जा रहा है कि रोशन कुमार मंडल के पुलिस के हाथ लगते ही कुछ बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं, इसलिए इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एड़ी-चोटी एक कर रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।