7.5 लीटर कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
बनमनखी में पुलिस ने नशीली दवा कोडिन युक्त कफ सिरप बेचने के आरोप में निशांत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से 76 बोतल कफ सिरप बरामद हुए। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की गई। आरोपी...
बनमनखी, संवादसूत्र। घर से चोरी छिपे कोडिन युक्त कफ सिरप का कारोबार करने वाले बस स्टैंड निवासी निशांत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके पास से 76 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप भी बरामद किया गया है। बनमनखी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपने घर से नशीली दवा बेचने का कारोबार कर रहा है। बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए पुलिस टीम ने 75 बोतल में कुल 7.5 लीटर कप सिरप बरामद किया। इस दल में राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राघवेंद्र उपाध्याय, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार, कमल कुमार एवं कई पुलिस बल के जवान शामिल थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।