घर से 45 लीटर शराब बरामद, गिरफ्तार
बनमनखी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ सुमित कुमार को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसके घर से 45 लीटर शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा, जबकि एक अन्य व्यक्ति...
बनमनखी। बनमनखी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर बेलाचांद निवासी सुमित कुमार को विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके घर से 45 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम बेलाचंद स्थित सुमित कुमार के घर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम सुमित कुमार बताया। इसके बाद घर की तलाशी में शराब बरामद की गई। उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस अवर निरीक्षक लाल बाबू सिंह, महिला सिपाही मनीषा कुमारी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।